Home » Ganga Bridge : बिहार में गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे पुल का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Ganga Bridge : बिहार में गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे पुल का होगा निर्माण, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

by The Photon News Desk
GANGA BRIDGE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गंगा नदी पर 4.56 किलोमीटर लंबे पुल(Ganga Bridge) के निर्माण को मंजूरी दे दी। छह लेन वाला यह पुल बिहार में दीघा और सोनुपर को जोड़ेगा। आधिकारिक बयान के अनुसार, परियोजना की कुल लागत 3,064.45 करोड़ रुपये है। इसमें 2,233.81 करोड़ रुपये की निर्माण लागत शामिल है। पुल (Ganga Bridge) से यातायात तेज और आसान हो जाएगा। इससे राज्य, खासकर उत्तर बिहार के विकास को गति मिलेगी।

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने गंगा नदी पर नये 4,556 मीटर लंबे पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी।

छह-लेन का होगा पुल(Ganga Bridge)

यह पुल (Ganga Bridge) छह-लेन का होगा। यह मौजूदा दीघा-सोनपुर रेल-सह सड़क पुल (Ganga Bridge) के समानांतर होगा। दीघा, पटना और गंगा नदी के दक्षिणी तट और सोनपुर सारण जिले में गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है। वर्तमान में ये केवल हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए रेल सह सड़क पुल से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वर्तमान सड़क का उपयोग माल और वस्तुओं के परिवहन के लिए नहीं किया जा सकता है।

यह वस्तुओं की तेज आवाजाही के रास्ते में एक बड़ी बाधा है। बयान के अनुसार, दीघा और सोनपुर के बीच नये पुल से बाधा दूर होगी।

पुल(Ganga Bridge) के बन जाने उत्तर बिहार में विकास को मिलेगी गति

पुल (Ganga Bridge) बन जाने के बाद माल और वस्तुओं का परिवहन किया जा सकेगा, जिससे क्षेत्र की आर्थिक क्षमता सही तरीके से उपयोग हो सकेगा। निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए 5डी-बिल्डिंग सूचना मॉडलिंग (बीआईएम), ब्रिज हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम (बीएचएमएस), मासिक ड्रोन मैपिंग जैसी नवीनतम तकनीक के उपयोग के साथ ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) मॉडल पर परियोजना का क्रियान्वयन और परिचालन किया जाना है।

READ ALSO : Nayib Tehsildar : शादीशुदा नायब तहसीलदार का मुस्लिम महिला से निकाह, मचा बवाल

Related Articles