लोहरदगा/Ganja Found in Parking: नशे के सौदागर नित नए तरीके अपना अपने अवैध कारोबार का संचालन कर रहे हैं। खुफिया जानकारी पर कभी-कभी पुलिस को बड़ा हाथ लग भी जा रहा है। पुलिस को नई सफलता लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्हेपाट गांव में मिली है। यहां पार्किंग में खड़े वाहन में छिपाकर गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने छापामारी की तो उसे बड़ी सफलता के रूप में 80 किलोग्राम गांजा बरामद करने में सफलता मिल गई।
Ganja Found in Parking: दंडाधिकारी की मौजूदगी में ली गई घर की तलाशी
पुलिस की टीम ने लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्हेपाट गांव में तौफीक अंसारी के घर दबिश देने पहुंची थी। यहां तौफीक के घर की पार्किंग में खड़े वाहन की तलाशी ली गई। इस वाहन से लगभग 80 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने दंडाधिकारी की मौजूदगी में तौफीक के घर की भी तलाशी ली। उसके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। वहीं, इस मामले में आरोपित तौफीक फरार बताया जा रहा है।
Ganja Found in Parking: फरार आरोपी की तलाश में चल रही छापामारी
गांजा तस्करी के आरोपी तौफीक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दरअसल, लोहरदगा के एसपी हारिस बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के बाद एसपी ने एक छापेमारी टीम का गठन किया। एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, बीडीओ संग्राम मुर्मू, थाना प्रभारी अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार, अविनाश राम ने छापेमारी को अंजाम दिया।
Ganja Found in Parking: तीन बड़े बोरे में रखे थे गांजे के पैकेट
छापामारी के लिए गठित टीम ने तौफीक के घर के पार्किंग में वाहन की जांच की। इस क्रम में तीन बड़े बोरे में गांजे का स्टॉक रखा मिला। पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। इस बरामदगी के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि तौफीक गांजे की तस्करी के अवैध कारोबार से जुड़ा है। इस काम के लिए उसने कई वाहन रखे हुए हैं। इन्हीं वाहनों के माध्यम से तस्करी की जाती है। इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की।
Read also:- तमिलनाडु शराब कांड में मृतकों की संख्या 53 पहुंची