13



गढ़वा : गढ़वा जिला अंतर्गत रमकंडा प्रखंड में पदस्थापित हल्का कर्मचारी अरुण कुमार यादव को गुरुवार की शाम करीब पौने पांच बजे बारह हजार रुपये रिश्वत लेते पलामू से आई एसीबी की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के बाद एसीबी की टीम अरुण कुमार यादव को अपने साथ मेदिनीनगर ले गई। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद रमकंडा में सरकारी कर्मचारियों के बीच हड़कंप मची हुई है।

