Home » Garhwa Hindi News : हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस ने 500 से अधिक मवेशियों को किया जब्त, एक पकड़ाया

Garhwa Hindi News : हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस ने 500 से अधिक मवेशियों को किया जब्त, एक पकड़ाया

by Birendra Ojha
Garhwa Hindi News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिला मुख्यालय में गुरुवार की सुबह तस्करी के लिए ले जाए जा रहे करीब 500 से अधिक गोवंशीय पशु बरामद किए गए। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से मिली सूचना पर गढ़वा पुलिस ने की।
फिलहाल, बरामद किए गए सभी पशुओं को गढ़वा थाना परिसर में लाया गया है। वहीं इन गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराकर गढ़वा थाना परिसर में ले जाए जाने के दौरान विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने पर आमदा में एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक भी पकड़ाया है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Garhwa Hindi News : कंटेनर में लादे गए थे मवेशी

जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पहले से ही सूचना मिल रही थी कि पशु तस्कर अब बड़े कंटेनर गाड़ियों में गोवंशीय पशुओं को उत्तर प्रदेश से लेकर गढ़वा आते हैं और यहां कंटेनर से उतार कर कच्चे रास्ते से उन्हें जिले के बाहर भेज दिया जाता है।

इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने बताया कि आज भी कंटेनर में भरकर पशुओं को लाए जाने की सूचना विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर से सटे नवादा गांव में रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते से ले जाए जा रहे गोवंशीय पशुओं को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि गोवंशीय पशुओं को नवादा गांव से गढ़वा थाना लाए जाने के दौरान सदर अस्पताल के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से उलझने का प्रयास किया। तब तक वहां पुलिस भी पहुंच गई। बाइक सवार दो युवक भाग गए, लेकिन एक युवक पुलिस हिरासत में आ गया है। इधर, इस संबंध में गढ़वा थाना में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी से जानकारी लेने का प्रयास किया गया। लेकिन, उन्होंने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

Read Also- Chaibasa Crime News : दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण के बाद दुष्कर्म, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार, लोगों को आक्रोश

Related Articles