Home » Garhwa Road Accident : तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार युवकों की चली गई जान

Garhwa Road Accident : तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के चार युवकों की चली गई जान

by Rakesh Pandey
Garhwa Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां गढ़वा-रेहला रोड पर रविवार को देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के चार युवकों की जान चली गई।बताया जाता है कि गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलचंपा गांव के समीप अज्ञात डंपर ने स्काॅर्पियो कार में ऐसी टक्कर मारी कि कार में बैठे चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए।


मृतकों की पहचान पलामू जिले के पांडु थाना क्षेत्र अंतर्गत लवरपांडु गांव निवासी लखन पासवान के पुत्र नरेंद्र कुमार पासवान (30), शंभू पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान (28), विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी मनोज पासवान के पुत्र बादल पासवान (20) और अशोक पासवान के पुत्र विक्की कुमार (18) के रूप में की गई है। सभी आपस में करीबी रिश्तेदार थे।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक स्काॅर्पियो कार से श्रीबंशीधर नगर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव गए थे, जहां जितेंद्र पासवान की मौसेरी बहन की सगाई का कार्यक्रम था। सगाई की रस्म से खुशी-खुशी लौट रहे युवकों को क्या पता था कि यह यात्रा उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। देर रात घर लौटने के दौरान बेलचंपा गांव के पास इनके कार को डंपर ने धक्का मार दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्काॅर्पियो कार पूरी तरह पिचक गई, जिससे चारों युवक कार में में बुरी तरह दब गए। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन सहित घटनास्थल से भाग गया। घटना की जानकारी मिलने पर गढ़वा थाना की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। कटर मशीन से कार को काटकर बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमाॅर्टम के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेजा गया। इस घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वे भागे-भागे अस्पताल पहुंचे। उनके आने के बाद तो पूरे अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। जवान बेटों की लाश देखकर परिजनों का कलेजा फट गया।


इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना है कि गढ़वा-रेहला मार्ग पर रात में ट्रक , डंपर, ट्रेलर आदि भारी वाहनों की रफ्तार जानलेवा हो गई है। कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस ने बताया कि अज्ञात डंपर की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Read Also- The Photon News Exclusive : रांची बना CRIME हॉटस्पॉट : 10 महीनों में मर्डर, रेप, अपहरण, लूट, चोरी के आंकड़े डरावने : Jharkhand crime rate

Related Articles

Leave a Comment