नई दिल्ली। Gautam Gambhir: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सह पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास ले लिया है। इसका एलान उन्होंने सोशल साइट एक्स पर लिखकर किया है। उन्होंने लिखा है कि मैंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

Gautam Gambhir- प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को दिया धन्यवाद
गौतम गंभीर ने यह भी लिखा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया। जय हिंद।
Gautam Gambhir- टिकट कटने की चर्चा
कहा जा रहा था कि पार्टी इस बार गौतम गंभीर का टिकट काट सकती है। हालांकि, पार्टी की ओर से इसपर कोई बयान नहीं आया है। यह सिर्फ चर्चा तक की सीमित था लेकिन इससे पूर्व ही गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर दिया है।
Gautam Gambhir- दिसंबर 2018 में क्रिकेट को कहा था अलविदा
गौतम गंभीर ने तीन दिसंबर 2018 को क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद वे 22 मार्च 2019 को भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए पूर्वी दिल्ली से अपना प्रत्याशी बनाया और वे जीतकर लोकसभा भी पहुंचे।
गौतम गंभीर को मिला था इतना वोट लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर को बंपर वोट पड़ा था। उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आतिशी मर्लेना और कांग्रेस उम्मीदवार अरविंद सिंह लवली को 391222 वोटों से हराया था। गौतम गंभीर को करीब सात लाख वोट मिला था, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंद सिंह लवली को तीन लाख के करीब मत मिला था। वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आतिशी मर्लेना को करीब दो लाख वोट पड़े थे।
अक्षय कुमार लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव में कई नये चेहरे को उतार सकती हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार व भोजपुरी स्टार पवन सिंह को भी मैदान में उतार सकती है। कहा जा रहा है कि पार्टी इन दोनों के नाम पर गंभीरता से विचार कर रही है। इसके साथ ही कई पूर्व क्रिकेटरों को भी टिकट मिलने की बात कहीं जा रही है। हालांकि, यह सिर्फ चर्चा तक की सीमित है।
READ ALSO : 20 महीने बाद बिहार में पीएम, राज्य को कई योजनाओं की देंगे सौगात

