Dhanbad : धनबाद में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अहम परियोजनाओं पर काम हो रहा है। सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को DRM अखिलेश मिश्रा से मुलाकात की और गया पुल चौड़ीकरण, बरमसिया पुल पुनर्निर्माण, धनसार-गोबिंदपुर रेल ओवरब्रिज, सोनारडीह ओवरब्रिज व भूली अंडरपास निर्माण पर चर्चा की।

सांसद ढुल्लू महतो ने बताया कि गया पुल चौड़ीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने कहा कि धनबाद में जनता की सुविधा के लिए विकास परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने बताया कि गया पुल चौड़ीकरण और बरमसिया पुल निर्माण को लेकर रेलवे और RCD विभाग के बीच समन्वय स्थापित हो गया है। जैसे ही आरसीडी विभाग निर्माण कार्य शुरू करेगा, रेलवे की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
इस पहल से धनबाद और आसपास के इलाकों में आवागमन सुगम होगा और झारखंड के विकास को नई दिशा मिलेगी।