Home » General Election 2024 ; 10 राज्यों के 96 सीटों के लिए हो रही वोटिंग, पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या

General Election 2024 ; 10 राज्यों के 96 सीटों के लिए हो रही वोटिंग, पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ता की हत्या

by Rakesh Pandey
General Election 2024
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली. General Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए सोमवार को मतदान किया जा रहा है। मतदान में 10 राज्यों की कुल 96 सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों लोग भीषण गर्मी से हालात है। हालांकि जिन राज्यों में मतदान किया जा रहा है वहां पर तापमान सामान्य या उससे कम रहने के आसर हैं। दोपहर में पड़ने वाली गर्मी को देखते हुए अधिकांश मतदान केंद्रों में वोटिंग के सुबह से ही लंबी कतार लग गई है।

देशभर में 10 राज्यों में मतदान हो रहा है। इसमें तेलंगाना में 17, आंध्र प्रदेश में 25, उत्तर प्रदेश में 13, बिहार में 5, झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 8, महाराष्ट्र में 11, ओडिशा में 4, पश्चिम बंगाल में 8 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान चल रहा है। इन राज्यों के मौसम की बात करें तो कई जगहों पर सोमवार को तेज आंधी और बारिश के आसर हैं।

आंध्र प्रदेश की 25 सीटें अराकू, श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनाकापल्ली, काकीनाडा, अमलापुरम, राजमुंदरी, नरसापुरम, एलुरु, मछलीपट्टनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नरसरावपेट, बापटला, ओंगोल, नंद्याल, कुरनूल, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट, चित्तूर, हिंदूपुर, अनंतपुर, कडपा में वोट डाले जा रहे हैं। जबकि बिहार में 5 लोकसभा सीटें हैं। जिनमें दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में वोट डाल जाएंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर वोटिंग हो रही है।

सामुदायिक भवन, नई मोहल्ला में मतदान संख्या 204 में मतदान करने के बाद पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी

सामुदायिक भवन, नई मोहल्ला में मतदान संख्या 204 में मतदान करने के बाद पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी

इसके अलावा मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। जिनमें, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा भी शामिल हैं। वही महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिनमें नंदुरभार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड शामिल हैं।

यूपी की 13 लोकसभा सीट जिनमें शाहजहांपुर, खीरी, धरुहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच में चौथे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की 8 सीटें जिसमें बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान होगा। झारखंड में जिन चार सीटों के लिए मतदान हो रहा है, उनमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू शामिल है।

 

10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 9:00 बजे तक इन राज्यों में 5 से 15 प्रतिशत तक मतदान हुआ है। अब तक के आंकड़े के अनुसार सर्वाधिक वोट पश्चिम बंगाल में पड़े हैं।

General Election 2024 : दोपहर एक बजे तक किस राज्य में कितना प्रतिशत मतदान

आंध्र प्रदेश- 40.26
बिहार -34.44
जम्मू कश्मीर – 23.57
झारखंड – 43.80
मध्य प्रदेश – 48.52
महाराष्ट्र – 30.85
ओडिशा -39.30
तेलंगाना -40.38
उत्तर प्रदेश – 39.68
पश्चिम बंगाल – 51.87

Read Also –पटना में पीएम मोदी का रोड शो, लगे जय श्री राम के नारे, आरती के साथ हुई फूलों की बारिश

Related Articles