घाटशिला: घाटशिला में जल्द ही उपचुनाव होने है। इसी कड़ी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक राजनीतिक रैली के दौरान बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन जुलूस में शामिल हुए, लेकिन किसी भी चालक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। इस गंभीर उल्लंघन पर निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित राजनीतिक दल और प्रत्याशी को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।
वैधानिक कार्रवाई की दी चेतावनी
साथ ही निर्वाचन अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में जायज जवाब नहीं दिया गया, तो संबंधित प्रत्याशी एवं दल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पदाधिकारी ने यह भी कहा कि चुनावी गतिविधियों में शामिल सभी वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट और चुनाव आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है।
चुनाव आयोग की सख्ती
चुनाव आयोग लगातार चुनावी रैलियों और जुलूसों पर निगरानी बनाए हुए है। सुरक्षा और नियमों की अनदेखी पर किसी भी हाल में छूट नहीं दी जाएगी। दोपहिया वाहनों पर हेलमेट का उपयोग न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि यह आम नागरिकों की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है।
Also Read:

