Home » Ghatshila By-Election 2025 : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन कर राइफल लेकर घूम रहे युवक पर केस दर्ज, असलहा जब्त

Ghatshila By-Election 2025 : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन कर राइफल लेकर घूम रहे युवक पर केस दर्ज, असलहा जब्त

by Mujtaba Haider Rizvi
Ghatshila By-election 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का दूसरा मामला सामने आया है। धालभूमगढ़ में हरीश कुमार सिंह नामक युवक लोडेड राइफल लेकर घूम रहा था। उसे मजिस्ट्रेट ओमकेश त्रिपाठी ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि हरीश कुमार सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। लेकिन, पुलिस ने उसकी राइफल और 6 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। ओम केश त्रिपाठी के आवेदन पर धालभूमगढ़ थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले में हरीश कुमार सिंह को नामजद किया गया है। यह घटना धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बिल्लू ढाबा की है। बताते हैं कि हरीश राइफल लेकर बिल्लू ढाबा पहुंचा था। तभी किसी ने इसकी सूचना और मजिस्ट्रेट कनीय अभियंता ओमकेश त्रिपाठी को दी। इसके बाद ही‌ ओमकेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और मामले में एफआईआर दर्ज कराई।

शहर में फिर वाहन चोर सक्रिय

शहर में फिर वाहन चोर सक्रिय हो गए हैं। जुगसलाई में मेन रोड से संजय अग्रवाल की स्कूटी चोरी कर ली गई है। इस मामले में जुगसलाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। लेकिन, पुलिस अभी तक स्कूटी बरामद नहीं कर पाई है। इसी तरह, गोलमुरी के केबल बस्ती के रहने वाले विकास रंजन की भी स्कूटी गायब हो गई है। उनकी स्कूटी केबल बस्ती में घर के बाहर खड़ी थी। यहीं से स्कूटी चोरी हुई है। गोलमुरी के ही सरबजीत सिंह की बाइक देबू बागान से गायब हो गई है। वह किसी काम से देबुन बागान गए थे। इस मामले की भी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Read Also- Ghatshila By-Election 2025 : घाटशिला में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से कराई जा रही होम वोटिंग, गांव-गांव मतदाता पर्ची का वितरण भी शुरू

Related Articles

Leave a Comment