Ghatshila (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के कोकपाड़ा व धालभूमगढ़ स्टेशन के बीच शुक्रवार को अहले सुबह सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस की चपेट में आकर एक युवक एवं एक युवती की से मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर रेलवे ट्रैक के अंदर दोनों का क्षत-विक्षत शव पड़ा था।
शवों की शिनाख्त
धालभूमगढ़ स्टेशन मास्टर ने घटना के संबंध में आरपीएफ को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ जवान एवं पदाधिकारियों ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृत युवक एवं युवती की शिनाख्त कर ली गई है।
अभी तक नहीं पहुंचे मृतकों के परिजन
बताया जाता है कि मृतका मुसाबनी थाना क्षेत्र के सड़कघुटू गांव निवासी 29 वर्षीय जोबा रानी किस्कू एवं युवक धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के बडेडा गांव निवासी मंगल हांसदा (34 वर्ष) था। समाचार लिखे जाने तक मृतकों के परिजन अनुमंडल अस्पताल नहीं पहुंचे थे। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का रहा होगा। हालांकि, बताया जा रहा है कि मृतका शादीशुदा थी।


