Home » Ghatshila News: चिराग इलेवन बुरकाडीह और मऊभंडार बॉयज मऊभंडार ने शानदार जीत दर्ज कर किया फाइनल में प्रवेश

Ghatshila News: चिराग इलेवन बुरकाडीह और मऊभंडार बॉयज मऊभंडार ने शानदार जीत दर्ज कर किया फाइनल में प्रवेश

स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में खेला जा रहा घाटशिला एमएलए कप क्रिकेट टूर्नामेंट

by Rajesh Choubey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Ghatshila : मऊभंडार फुटबॉल मैदान में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में खेले जा रहे घाटशिला एमएलए कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में मंगलवार को चिराग इलेवन बुरकाडीह और मऊभंडार बॉयज मऊभंडार ने शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में प्रेमनगर के अजीत के अर्द्धशतक पर चिराग के राजा का अर्द्धशतक भारी पड़ा। इस मैच में चिराग ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है।

दिन के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रेम नगर की एमएमसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए। अजीत ने पांच छक्कों व तीन चौकों की मदद से अर्द्धशतक जमाते हुए 51 रन और रोबिन ने दो छक्कों व एक चौके की मदद से 19 रन बनाए। विपक्षी टीम के रमेश और राहुल ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में बुरकाडीह की चिराग इलेवन ने सात ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 87 रन बना डाले। चिराग इलेवन ने मैच आठ विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। राजा ने पांच छक्कों व पांच चौकों की मदद से अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 54 रन बनाए। मानस ने 11 और दिनेश ने 10 रन बनाए। विपक्षी टीम के लिए रवि और अजीत ने एक-एक विकेट लिए। राजा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

अविनाश और शम्भू की जोड़ी ने मऊभंडार को चापड़ी के खिलाफ दिलाई सात विकेट से जीत

दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सोरेन इलेवन चापड़ी ने निर्धारित 8 ओवर में पांच विकेट खोकर 85 रन बनाए। ललित ने चार छक्कों व दो चौकों की मदद से 33 रन और अमित ने तीन छक्कों व एक चौके की मदद से 27 रन बनाए। विपक्ष की ओर से सुशांत, मोहित व दीपक ने एक-एक विकेट लिए। जवाब में मऊभंडार बॉयज ने 6.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 86 रन बना कर मैच सात विकेट से जीत लिया। टीम के बल्लेबाज अविनाश ने छह छक्कों एवं एक चौके की मदद से नाबाद 45 रन तथा शम्भू जेना ने तीन छक्कों व तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए। विपक्षी टीम के विजय ने दो और मधु ने एक विकेट लिए। अविनाश मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। आज के मैचों में संजय मजूमदार, संदीप मुखी, कुश और दिनेश जेना ने अंपायर की भूमिका को अदा किया।

READ ALSO: Chaibasa News: एक साल से DMFT की राशि नहीं खर्च की तो वापस ले लेगा प्रशासन, विभागों को DC की चेतावनी

Related Articles

Leave a Comment