Home » Ghatshila News: चिराग इलेवन को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर मऊभंडार बना MLA कप का चैंपियन

Ghatshila News: चिराग इलेवन को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर मऊभंडार बना MLA कप का चैंपियन

by Rajesh Choubey
Ghatshila MLA Cup Cricket Final
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच (फुटबॉल ग्राउंड) में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन की स्मृति में खेले जा रहे घाटशिला एमएलए कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मऊभंडार बॉयज ने रोमांचक जीत दर्ज चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। मऊभंडार बॉयज ने फाइनल में चिराग इलेवन बुरकाडीह कि टीम को एक रन से हराया। फ्लड लाइट में खेले गए फाइनल में चिराग इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊभंडार कि टीम ने निर्धारित आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए। अजहर ने तीन छक्कों व चार चौकों कि मदद से 37 रन, कप्तान रोहित ने दो छक्कों व तीन चौकों कि मदद से 27 रन तथा अविनाश ने भी दो छक्कों कि मदद से 16 रन बनाए। विपक्षी टीम के रमेश और गोपाल ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में चिराग इलेवन बुरकाडीह ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन जरूर किया लेकिन निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी।टीम मैच एक रन से हार गई। गोपाल ने तीन छक्कों व दो चौकों की मदद से 27 रन, सुनील ने तीन छक्कों की मदद से 23 रन तथा राजा ने दो छक्कों व एक चौके की मदद से 16 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया लेकिन टीम को जिताने में सफल नहीं हो सके। मऊभंडार बॉयज के दीपक ने 12 रन देकर तीन विकेट व मोहित ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके। अंतिम ओवर में मोनू ने अच्छी गेंदबाजी कर टीम को चैंपियन बनाने में महती भूमिका अदा की। इस मैच में संजय मजूमदार व संदीप मुखी ने अम्पायर कि भूमिका अदा किया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए दीपक मैन ऑफ़ द मैच से पुरस्कृत किए गए।

एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर व यूनियन महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम को किया पुरस्कृत, राजा बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

घाटशिला एमएलए कप टूर्नामेंट की विजेता मऊभंडार बॉयज को घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर और आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह ने 70 हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। इसी तरह, उपविजेता चिराग इलेवन को 50 हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया। वहीं, सेमीफाइनल खेलने वाली अन्य दो टीम एमएमसीसी प्रेमनगर और सोरेन इलेवन चापड़ी को दस-दस हजार रुपए व ट्रॉफी प्रदान किया गया। फेयर प्ले ट्रॉफी का अवार्ड थंडर इलेवन न्यू टैलेंट घाटशिला को मिला। चिराग इलेवन के खिलाड़ी राजा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मिला।

राजा ने टूर्नामेंट में 196 रन बनाए। मऊभंडार बॉयज के रोहित को बेस्ट एमेर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया। मऊभंडार बॉयज के ही सुशांत को पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 11 विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर आईसीसी के चीफ मैनेजर (एचआर) कमलेश कुमार, अर्जुन लोहरा, यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन, एसआई मनोज मरांडी, स्पोर्ट्स क्लब के महासचिव नरेन्द्र कुमार राय, घाटशिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव शक्ति प्रसाद धल, उप मुखिया रुपेश दूबे, कौशिक कुमार, टूर्नामेंट कमिटी के सचिव शम्भू जेना, अनिमेष जयसवाल, टिंकू दास, शाहिद अंसारी, संजू, कुश, लव, एस अरविंद, रितेश, गौरांग, संतोष, चिंटू, मोहित उपाध्याय, मुकेश, अविनाश, रुपेश मंडल, अजहर, राजा, प्रमोद सिंह, प्रदीप सिंह, तुहिन घोषाल, राम करवा समेत कई अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाया। फाइनल में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने फाइनल मैच का किया उदघाटन, कहा घाटशिला में शुरू की जाएगी खेल एकेडमी

पूर्व शिक्षा मंत्री स्व. रामदास सोरेन कि स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल का उदघाटन युवा विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने किया। विधायक ने अपने पिता दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन कि तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी व फाइनल खेलने वाले खिलाड़ियों से मिल कर अपनी शुभकामनाएं दी। विधायक ने प्रतीकात्मक रूप से बल्लेबाजी भी किया। विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि उनके बाबा स्व रामदास सोरेन हमेशा ही खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं। उनके बाबा के नाम पर आयोजित हुआ यह टूर्नामेंट आगे चलकर और भी भव्य रूप धारण करेगा। कहा कि घाटशिला इलाके में क्रिकेट, फुटबॉल व तीरंदाजी जैसे खेलों के लिए नर्सरी और एकेडमी विकसित किए जाएंगे। घाटशिला, बड़ाघाट, जगन्नाथपुर व धालभूमगढ़ प्रखंड में खेल एकेडमी खोलने पर कार्य चल रहा है। स्कूली बच्चों के लिए खेल और शिक्षा को जोड़ते हुए समर कैंप का आयोजन भी किया जाएगा। आईसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओमप्रकाश सिंह, अध्यक्ष बीएन सिंहदेव और झामुमो नेता जगदीश भगत ने भी खिलाड़ियों एवं आयोजन कमेटी कि सराहना की। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Read Also: JEE Main Exam : जेईई मेन की परीक्षा शुरू, जमशेदपुर के 2 केंद्रों पर 900 परीक्षार्थी हुए शामिल, छात्रों को गणित व फिजिक्स के प्रश्नों ने किया परेशान

Related Articles

Leave a Comment