Home » Ghatshila ROB Accident : आरओबी की मापी के दौरान करंट लगने से झुलस गया डंपर चालक, जानें क्या हुआ इसके बाद

Ghatshila ROB Accident : आरओबी की मापी के दौरान करंट लगने से झुलस गया डंपर चालक, जानें क्या हुआ इसके बाद

by Rajesh Choubey
Ghatshila ROB Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत घाटशिला थाना क्षेत्र के कटिंगपाड़ा के समीप बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज में मापी के दौरान डंपर चालक रेलवे ट्रैक्शन तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। उसे मुंशी ने आनन-फानन घाटशिला स्थित अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज-अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सको के अनुसार, उसकी स्थिति काफी गंभीर है। डंपर चालक संदीप कुमार रामगढ़ जिले के चरही का रहने वाला है।


जानकारी के अनुसार, लालडीह फाटक से कटिंगपाड़ा तक रेलवे फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है। इस कार्य के दौरान शुक्रवार को मिट्टी भरने का काम डंपर से किया जा रहा था। मुंशी ने डंपर चालक को रेलवे ट्रैक से मिट्टी का लेवल मापने के लिए हाथ में लोहे का स्केल थमा दिया। संदीप ने रेलवे ट्रैक्शन का तार देखे बिना स्केल को तार की ओर उठा दिया। स्केल जैसे ही ट्रैक्शन तार के संपर्क में आया, संदीप झुलसने लगा। उसका पेट समेत शरीर के कई हिस्सा जल गया है।


मामले की जानकारी मिलने पर घाटशिला थाना के एएसआई आलोक कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे और जीआरपी की टीम भी पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि जो काम संदीप को करने के लिए दिया गया था, वह काम रेलवे के इंजीनियर का है। साइट पर रेलवे का कोई भी इंजीनियर मौजूद नहीं था। एएसआई आलोक कुमार यादव ने कहा कि पुलिस पुरे मामले की जांच कर दोषी पर कारवाई करेगी।

Read Also- Palamu News : पलामू में हाईवे व ओवर ब्रिज निर्माण कर रही कंपनी के आवासीय कैंप पर फायरिंग करने पहुंचे सुजीत सिन्हा गैंग के आठ बदमाश गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment