Home » रेलवे:: टाटानगर स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, 4 ट्रेन चलाने की हुई घोषणा

रेलवे:: टाटानगर स्टेशन को मिली बड़ी सौगात, 4 ट्रेन चलाने की हुई घोषणा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर। रेलवे ने त्योहारी मौसम में टाटानगर स्टेशन को बड़ी सौगात दी है। रेलवे के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, राउरकेला- बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस, टाटानगर-राउरकेला एक्सप्रेस, टाटानगर-बादामपहाड़ एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई है। रेलवे ने फिलहाल ट्रेनों को चलाने की तिथि घोषित नहीं की है, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

यह ट्रेन चलेंगे
———–
1. शालीमार-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस- यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। अप-डाउन दोनो ओर से एक दिन परिचालन होगा। शालीमार से ट्रेन शनिवार रात 11.05 बजे खुलेगी, बादामपहाड़ सुबह 5.40 बजे पहुंचेगी। वहीं बादामपहाड़ से ट्रेन रविवार रात 9.30 बजे खुलेगी, जो कि शालीमार सोमवार सुबह 5 बजे पहुचेगी।

2. बादामपहाड़-राउरकेला-बादामपहाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस- बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस साप्ताहिक एक्सप्रेस रविवार सुबह 6.10 बजे खुलेगी, जो कि सुबह 11.40 बजे राउरकेला पहुंचेगी। वहीं राउरकेला-बादामपहाड़ एक्सप्रेस राउरकेला रविवार को दोपहर 2.20 बजे खुलेगी जो कि बादामपहाड़ रात 7.25 बजे पहुंचेगी।

3. टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर एक्सप्रेस – यह ट्रेन सप्ताह में रविवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी। राउरकेला से ट्रेन सुबह 4.50 बजे खुलेगी जो कि टाटानगर सुबह 9.15 बजे पहुंचेगी। वहीं टाटानगर से ट्रेन 3.25 बजे खुलेगी जो कि राउरकेला शाम 7.35 बजे पहुंचेगी।

4. टाटानगर-बादामपहाड़ एक्सप्रेस -टाटानगर एक्सप्रेस- टाटानगर -बादामपहाड़ एक्सप्रेस सप्ताह में रविवार को छोड़कर बाकी 6 दिन चलेगी। ट्रेन टाटानगर से प्रतिदिन सुबह 9.55 बजे खुलेगी जो कि बादामपहाड़ 12.15 बजे पहुंचेगी। वहीं बादामपहाड़ से ट्रेन 12.45 बजे खुलेगी जो कि टाटानगर 15.20 बजे पहुंचेगी।

READ ALSO : चन्द्रकान्ति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज और यायावरी वाया भोजपुरी के बीच MOU

Related Articles