Home » Gumla Murder Case : गर्भवती नाबालिग प्रेमिका की टांगी से काटकर की गई हत्या, आरोपी प्रेमी हिरासत में

Gumla Murder Case : गर्भवती नाबालिग प्रेमिका की टांगी से काटकर की गई हत्या, आरोपी प्रेमी हिरासत में

by Rakesh Pandey
Gumla Murder Case
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गुमला : झारखंड में गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना रायडीह गांव में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 19 वर्षीय युवक सुमन यादव ने अपनी नाबालिग प्रेमिका अंशिका तिर्की की टांगी से काटकर निर्मम हत्या कर दी, जो गर्भवती भी थी।
यह घटना सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है। मृतका शांति नगर, धरमजयगढ़ (छत्तीसगढ़) की रहने वाली थी और करीब पांच माह की गर्भवती थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोनों पिछले एक सप्ताह से सुमन के घर में ही रह रहे थे। बताया गया कि घटना के समय युवक घर में ही मौजूद था और वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश भी नहीं की। सूचना मिलते ही रायडीह के थाना प्रभारी संदीप कुमार यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को वहीं से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। गांव में अचानक हुई इस सनसनीखेज हत्या से लोग स्तब्ध हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने गुस्से में आकर प्रेमिका की हत्या कर दी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे आत्मग्लानि हो रही थी कि उसने नाबालिग प्रेमिका को अपने घर में रख लिया था। आरोपी की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा तीन-चार दिन से नहीं सो रहा था और उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही थी। हालांकि, अभी तक हत्या की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस प्रेम संबंध, गर्भावस्था और सामाजिक दबाव जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है। आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना की पूरी सच्चाई सामने आ सके। पुलिस के अनुसार, आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच कराई जा सकती है।

Read Also- RANCHI NEWS : चलती ट्रेन से उतर रही महिला का फिसल गया पैर,  जानें फिर क्या हुआ 

Related Articles

Leave a Comment