गिरिडीह: जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे अटका के जमुना नगर में शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय विनोद ठाकुर की मौत हो गई। विनोद ठाकुर अटका के गांधीटांड़ निवासी थे। सुबह लगभग चार बजे जीटी रोड पर अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने की जांच शुरू
घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हुई है और मामले की जांच जारी है।
एक महीने में आठ मौतें, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा
मई महीने में गिरिडीह जिले में तेज गति और लापरवाही के कारण कुल आठ लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। मृतकों में सीआरपीएफ जवान और रिटायर्ड आर्मी सैनिक भी शामिल हैं।
मई 2025 की प्रमुख सड़क दुर्घटनाएं:
5 मई: नेशनल हाईवे के लच्छीबागी में अज्ञात वाहन ने एक युवक को ठोकर मारी।
6 मई: बीस माइल पुल के पास सड़क दुर्घटना।
15 मई: पुरानी जीटी रोड मंझलाडीह में दुर्घटना।
16 मई: अंबाडीह मोड़ के पास अनियंत्रित कार के पेड़ से टकराने पर पति-पत्नी और मासूम बच्चे की मौत।
22 मई और 25 मई: बगोदर क्षेत्र में दो और हादसे, जिसमें एक रिटायर्ड सैनिक की मौत।
स्थानीय प्रतिक्रिया
पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण साव ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विनोद ठाकुर किस गाड़ी से ठोकर खाए। पीड़ित परिवार सदमे में हैं।