गिरिडीह (झारखंड) : दिल्ली-कोलकाता नेशनल हाईवे पर रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डोरियो के पास एक कंटेनर में आग लग गई। इस घटना में कंटेनर में रखी पार्सल की सामग्रियां धू-धूकर जल गईं, जिससे करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
तेजी से फैली आग, ड्राइवर ने दिखाई समझदारी
हादसे के समय कंटेनर पश्चिम बंगाल से हरियाणा के गुड़गांव की ओर जा रहा था। कंटेनर के पिछले हिस्से से धुआं निकलता देख चालक ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया और तत्काल वाहन मालिक तथा स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी विनय कुमार यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। हालांकि तब तक कंटेनर में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था।
कंटेनर में लदी थी पार्सल सामग्रियां, नुकसान का आकलन जारी
कंटेनर में विभिन्न कंपनियों की पार्सल सामग्री लदी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। नुकसान का सटीक आकलन फिलहाल जारी है। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।
हादसे से अफरातफरी, लेकिन कोई हताहत नहीं
घटना के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे-19 पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और ट्रैफिक को भी जल्द सामान्य कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
विनय कुमार यादव, थाना प्रभारी, बगोदर ने कहा कि कंटेनर में आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मगर समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है।