Home » Giridih Court Employee Death : गिरिडीह में न्यायालय कर्मी की संदिग्ध मौत, नहीं कराया गया पोस्टमार्टम, सदमे में पत्नी आईसीयू में भर्ती

Giridih Court Employee Death : गिरिडीह में न्यायालय कर्मी की संदिग्ध मौत, नहीं कराया गया पोस्टमार्टम, सदमे में पत्नी आईसीयू में भर्ती

by Anand Mishra
Dead Body Found
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक न्यायालय कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मेट्रोस गली निवासी लगभग 57 वर्षीय राजकुमार पंडित का शव उनके घर में ही रखा हुआ है, और अब तक उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। इस मामले में पुलिस को भी परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो परिजनों ने बताया कि राजकुमार पंडित की मौत लंबे समय से चल रही बीमारी के कारण हुई है। हालांकि, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह मामला आत्महत्या का हो सकता है।

पति की मौत के सदमे से पत्नी की तबीयत बिगड़ी

इस दुखद घटना का एक और पहलू यह है कि पति की मौत के सदमे से उनकी पत्नी किरण देवी की भी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें गंभीर हालत में एक स्थानीय नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

नगर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन कुमार ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें राजकुमार पंडित की मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम उनके घर पहुंची। परिजनों ने बीमारी से मौत होने की बात कही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक इस मामले में किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जिसके कारण पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर पा रही है।

Read Also- Garhwa Urea Crisis : गढ़वा में यूरिया खाद के लिए हाहाकार, आक्रोशित किसानों ने NH-75 किया जाम

Related Articles

Leave a Comment