Home » सबके अपने-अपने दावे, मतदाताओं पर पूरा भरोसा

सबके अपने-अपने दावे, मतदाताओं पर पूरा भरोसा

by Rakesh Pandey
Giridih Election Voting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह/Giridih Election Voting: छठे चरण में शनिवार को गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए मतदान संपन्न हो गया। इस चरण में गिरिडीह की जनता ने अपनी बंद मुट्ठी खोल दी। हालांकि उसका असर क्या रहा, यह तो चार जून को वोटों की गिनती के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन उससे पहले गिरिडीह लोकसभा सीट से तकदीर आजमा रहे हर प्रत्याशी ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

सबको मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद सबने यही कहा कि चार जून को वोटों की गिनती के बाद विरोधियों को जमीनी हकीकत मालूम हो जाएगी।

Giridih Election Voting: इस बार और बड़ा होगा जीत का अंतर

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के निवर्तमान सांसद सह एनडीए के प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आए। मतदान संपन्न होने के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में एनडीए हर सीट पर अव्वल रहा है।

मतदाताओं ने खुले मन से आजसू और एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार जीत का अंतर पिछली बार से कहीं अधिक बड़ा होगा। इस लोकसभा चुनाव आजसू की जीत पक्की है। दूसरे दल और प्रत्याशी इस बार दूसरे नंबर के लिए लड़ाई लड़ेंगे।

जयराम का दावा, एक लाख वोटों के अंतर से हम जीतेंगे गिरिडीह सीट: इधर, गिरिडीह लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि हर विधानसभा में हम मजबूत स्थिति में रहे। गोमिया, बाघमारा और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में जेबीकेएसएस पहले नंबर पर रहा है। वहीं अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी कांटे की टक्कर है।

अनुमान है कि इस बार गिरिडीह लोकसभा सीट से हम तकरीबन एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि जेबीकेएसएस के प्रति मतदाताओं ने जो भरोसा दिखाया, उसके हम आभारी हैं। बड़ी बात यह रही कि हमने झामुमो और आजसू के गढ़ में उनके वोट बैंक से अपने लिए समर्थन निकाला और ये दोनों दल यहीं पिछड़ गए। इधर, मतदान के दौरान ही जयराम ने एक्स पर मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए लिखा कि मन गदगद हो गया… आभार।

Giridih Election Voting: झामुमो भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त

इधर, आइएनडीआइए के उम्मीदवार सह झामुमो के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की जीत को लेकर भी पार्टी और सहयोगी दल पूरी तरह आश्वस्त हैं। पार्टी नेताओं ने कहा कि इस बार मतदाताओं ने तानाशाही खत्म करने और देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए वोट किया है। गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में झामुमो अव्वल रहा है। निश्चित रूप से मतदाताओं का आशीर्वाद हमें मिलेगा।

 

Read also:- तपिश के बाद भी लगी रही वोटरों की लंबी कतार

Related Articles