Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले में पुलिस ने गर्भवती महिलाओं से ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी आंगनबाड़ी अधिकारी बनकर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ योजना की राशि दिलाने का लालच देकर ठगी करते थे। यह जानकारी रविवार को साइबर डीएसपी आबिद खान ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शंकर वर्मा व धनुषधारी वर्मा शामिल है। दोनों जिले के बेंगाबाद के निवासी हैं। आरोपिों के पास से सिमकार्ड, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किये गये हैं।
लाखों का पैकेज छोड़ साइबर ठगी करता था एक आरोपी
डीएसपी आबिद खाने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली पर्यटक के समीप शहरपुरा जंगल में बैठकर साइबर ठगी कर रहे थे। इस संबंध में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। दोनों आरोपियों में से एक ने आईटी सेक्टर में लाखों का पैकेज छोड़कर साइबर ठगी के धंधे को अपनाया है। दोनों आलीशान घर में रहते है। महंगे वाहनों में घूमते है।

