Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक गंभीर घटना सामने आई है। दोहरे हत्याकांड के आरोपी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जांच टीम कर रही पड़ताल
जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की है। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई गई है, जो जल्द ही एसपी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उन्होंने कहा कि आरोपी श्रीकांत चौधरी की मौत कैसे हुई और उसने किन परिस्थितियों में खुदकुशी करने का प्रयास किया, यह सब जांच का विषय है।
थाना में ही गला काट लिया
पुलिस के अनुसार, गावां थाना पुलिस ने मंगलवार को पिछले चार दिनों से लापता दो महिलाओं के शव नीमडीह जंगल से बरामद किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए श्रीकांत चौधरी को हिरासत में लिया गया था। लेकिन, हिरासत में लिए जाने के बाद श्रीकांत चौधरी ने हाजत में ही किसी नुकीली चीज से अपना गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की।
अस्पताल ले जाने के क्रम में आरोपी की मौत
उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन, दुर्भाग्यवश रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस मामले में एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम सभी पहलुओं पर गहनता से पड़ताल कर रही है।