गिरिडीह : गिरिडीह जिले में साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में एसपी डॉ. विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम पंकज मंडल, कैलाश मंडल और दीपक मंडल है और ये सभी गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पंदनिया गांव के रहने वाले हैं।
साइबर अपराध से खरीदी थी नई स्कॉर्पियो
एसपी ने बताया कि इनमें से एक आरोपी पंकज मंडल ने साइबर ठगी के जरिए एक नई स्कॉर्पियो कार तक खरीद ली थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन सिम कार्ड और तीन स्मार्टफोन बरामद किए हैं। इन मोबाइल फोन और सिम कार्ड्स को खंगाला जा रहा है, ताकि और भी ठगी के मामले सामने आ सकें।
गांडेय थाना इलाके में पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब वे गांडेय थाना इलाके के डाक बंगला रोड पर सड़क किनारे बैठकर नए अपराध की योजना बना रहे थे। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ा।
साइबर ठगी के तरीके का खुलासा
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये अपराधी किसी भी नंबर से कॉल करके बिजली विभाग के अधिकारियों का नाम लेकर लोगों से संपर्क करते थे। वे सामने वाले से कहते थे कि उनका बिजली बिल काफी बकाया है। अगर बिल का भुगतान नहीं किया गया तो बिजली की सप्लाई काट दी जाएगी। इसके अलावा ये आरोपी व्हाट्सएप के जरिए एपीके फाइल भेजकर लोगों के फोन नंबर हैक कर ठगी करते थे।