गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार को तेज रफ्तार के कारण एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा डुमरी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर हुआ। जानकारी के अनुसार, तीन युवक डुमरी के केबी हाई स्कूल मैदान में आयोजित प्रखंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए।
हादसे में हुई मौत
इस सड़क हादसे में सुरेंद्र हेंब्रम (23), जो कि पैक थाना क्षेत्र के नावाडीह वंशी के निवासी थे, और राकेश कुमार (25), जो कि निमियाघाट थाना क्षेत्र के चंदनकुरवा के रहनेवाले थे, दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों युवक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे।
गंभीर रूप से घायल तीसरा युवक
हादसे में एक अन्य युवक, दिनेश टुडू, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल स्थानीय लोगों ने डुमरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे धनबाद स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया।