Home » Giridih Sensational incident : गिरिडीह में सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के चार शव बरामद

Giridih Sensational incident : गिरिडीह में सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के चार शव बरामद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पीरटांड़ (गिरिडीह) : झारखण्ड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र स्थित महेशलिट्टी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने पहले अपने तीन मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

क्या है पूरा मामला?

रविवार सुबह ग्रामीणों ने सनाउल (36) और उसके तीन बच्चों के शव उसके घर में देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतकों में सनाउल के अलावा उसकी 12 वर्षीय बेटी आफरीन, आठ वर्षीय बेटा सफाउल और छह वर्षीय बेटी जेबा नाज शामिल हैं।

पत्नी गई थी मायके

सनाउल राजमिस्त्री का काम करता था और घर में ही राशन व कपड़ों की एक छोटी दुकान भी चलाता था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी दो दिन पहले अपने मायके हरलाडीह के जमदहा गांव गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही वह रविवार सुबह अपने ससुराल पहुंची।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ सुमित कुमार ने स्वजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस का कहना है कि अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, कुछ घरेलू विवाद की आशंका जताई जा रही है।

रांची से फॉरेंसिक टीम रवाना

फिलहाल, चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रांची से फॉरेंसिक टीम भी खुखरा के लिए रवाना हो चुकी है। एसडीपीओ ने बताया कि है पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं, जिससे मौत के असली कारणों का पता चलेगा।

ग्रामीणों में दहशत, गमगीन माहौल

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों को यकीन नहीं हो रहा है कि सनाउल ने इतनी भयावह वारदात को कैसे अंजाम दिया। लोग यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मजबूर क्यों हुआ?

पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है, ताकि इस रहस्यमय घटना की असली वजह सामने आ सके।

Related Articles