धनबाद/Giridih Tempo Accident: धनबाद जिले के टुंडी गिरिडीह मुख्य पथ पर कोल्हर मोड़ के आगे कोलडीह के समीप एक टेम्पो के पलट जाने से उसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां इजाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत होने की पुष्टि की गई। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन द्वारा चकमा दिए जाने के कारण टेंपो पलट जाने की यह घटना हुई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है व स्वजनों की चीत्कार क्रंदन से सन्नाटा है।
Giridih Tempo Accident: टैम्पो पलटने से दब गए थे कई लोग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दक्षिणी टुंडी की कदैया पंचायत के गोसाडीह गांव निवासी 51 वर्षीय जलील अंसारी अपने परिवार-रिश्तेदारों के साथ टैम्पो से गिरिडीह के ताराटांड़ के बुढ़वाशेर गांव अपने रिश्तेदार के यहां एक मिट्टी मंजिल में शामिल होने जा रहे थे। गिरिडीह टुंडी मुख्य मार्ग पर कोलडीह गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के अचानक सामने आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। चालक तुरत वाहन को संभाल नहीं सका। टैम्पो पलट गया और उसके नीचे कई लोग दब गए।
Giridih Tempo Accident: घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे कई लोग
टैम्पो के नीचे दबे लोगों को स्थानीय निवासियों की मदद से बाहर निकाला गया। आनन-फानन सभी को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां जलील अंसारी ने दम तोड़ दिया। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। सूचना मिलने पर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिप प्रतिनिधि गुरुचरण बास्की, अजीमुद्दीन अंसारी, जलील अंसारी पहुंचे व शोक-संतप्त स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
Giridih Tempo Accident: दुर्घटना के बाद गांव में पसरा मातम
घटना के बाद गांव में मातम छा गया है मृतक के तीन बेटी व तीन बेटे है। स्वजनों की चीत्कार से सभी मिलने पहुंचे लोगों की आंखें नम हो गई। घटना की भनक टुंडी पुलिस को नहीं लग पाई। हालांकि पुलिस ने घटना की बाद में पुष्टि की है। घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे विधायक ने प्रशासनिक महकमे से मिलकर मृतक के पोस्टमार्टम अविलंब कराने को कहा। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित के परिवार के साथ हैं। हर संभव सहायता की जाएगी।
Read also:- दो दिन से प्रेमी युगल ग्रामीणों की कैद में, छुड़ाने के लिए पुलिस ने डाला डेरा