गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह स्थित बिरनी थाना क्षेत्र के गुरहा गांव में मंगलवार रात को एक बड़ा चोर घटना सामने आई है, जब चोरों ने पांच घरों में सेंधमारी कर लगभग दस लाख रुपये का कीमती सामान चुरा लिया। इस घटना में रिटायर्ड शिक्षक भागीरथ विश्वकर्मा, केदार विश्वकर्मा और उनके छोटे भाई नारायण विश्वकर्मा, हरिहर यादव और सहदेव महतो के घरों को निशाना बनाया गया।
चोरी की घटना में कितना नुकसान हुआ?
घटना के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि भागीरथ विश्वकर्मा, केदार विश्वकर्मा और नारायण विश्वकर्मा के घरों से लगभग चार लाख रुपये के गहने और 50 हजार रुपये नगद चोरी हुए थे। इसके साथ ही, इन तीनों के घरों से 80 हजार रुपये के बर्तन और अन्य कीमती सामान भी गायब हो गए। वहीं, नारायण विश्वकर्मा के घर से चोरी हुए गहनों की कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है, साथ ही 30 हजार रुपये के और गहने भी चोरी किए गए थे।
सहदेव महतो और हरिहर यादव के घरों में भी चोरों ने सेंधमारी की और लगभग छह लाख रुपये के गहने और नगद चोरी कर लिए।
घटना का समय और स्थिति
भागीरथ विश्वकर्मा ने बताया कि रात को सभी लोग खाना खाकर सो गए थे और अगले दिन सुबह उठकर देखा कि उनके घर के ताले टूटे हुए थे और कमरे का सामान बिखरा हुआ था। इसी तरह सहदेव यादव और हरिहर यादव के घर पर भी चोरी की घटना हुई, जबकि वे दोनों भी अपने घर में सो रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई
बिरनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। एसडीपीओ धनजय राम ने बताया कि वारदात के समय बिजली चली गई थी, और चोरों ने इसी अवसर का फायदा उठाया। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है और जांच जारी है।
Read Also: Palamu Pandey gang gang war : दोहरे हत्याकांड में गैंगस्टर किशोर पांडे की पत्नी और साले की गिरफ्तारी