धनबाद : बीसीसीएल के गोन्दुडीह खास कुसुंडा कोलियरी के ट्रांस्पोर्टिंग मुख्य सड़क पर गोफ बनने की घटना में तीन महिलाएं जमींदोज हो गई। घटना के बाद बीसीसीएल प्रबंधन हरकत में आई और उन्हें गोफ से बाहर निकलने के लिए दो हैवी मशीनों को लगाया। इधर घटना की सूचना मिलने पर धोबिकुल्ही गांव के हज़ारों लोग घटना टहल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
शौच से लौट रही महिला गोफ में समाई
सूचना मिलने पर गोन्दुडीह ओपी पुलिस के साथ केंदुआडीह, ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस, धनबाद के अंचलाधिकारी प्रशांत लायक समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी, माईनस रेस्क्यू टीम भी पहुंची।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि धोबिकुल्ही की तीन महिलाएं मनवा देवी, पोरला देवी और ठंड़ीया देवी शौच के लिए गई हुई थीं।
शौच के बाद तीनों ट्रांसपोर्टिंग रोड से वापस बस्ती जा रही थीं। इसी क्रम में रोड के बीच मे ओवर बर्डन यानी ओबी होने के कारण उनलोगों ने उसके बगल से जाने का प्रयास किया। तभी गोफ बन गया। इन तीनों में से एक गोफ में चली गई, उसे बचाने के प्रयास में दो अन्य महिलाएं भी जमींदोज हो गई।
—
ग्रामीणों में आक्रोश : घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों में बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने सीओ धनबाद प्रशांत लायक को घेर लिया और बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
—–
धनबाद सीओ पर भड़के ग्रामीण : आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के लिए सीओ प्रशांत लायक पहुंचे थे। उन्होंने जैसे ही ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया ग्रामीण भड़क गए। हुआ यह कि लायक ने ग्रामीणों को कहा कि ग्रामीणों को बसाने का लिए भूली रीजनल अस्पताल परिसर में जमीन चिन्हित कर दी गई है।
इस संबंध में बीसीसीएल को भी अवगत करा दिया गया है। ग्रामीणों को वहां चले जाना चाहिए। इसी बात पर ग्रामीण और भड़क गए। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को चिन्हित किया गया है उसे लेकर बीसीसीएल प्रबंधन ने कोई आदेश जारी नही किया है। उस जमीन पर काफी संख्या में पेड़ हैं। जिन्हें काटने के लिए वन विभाग से अनापत्ति की जरूरत है। बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई करवाई नही की गई है। ऐसे में लोग आखिर कहां जाएं। ग्रामीणों के इस बात पर सीओ निरुत्तर हो गए।
बीसीसीएल अधिकारी घटना स्थल से नदारद : घटना रविवार को दोपहर 12:30 बजे की है। घटना के बाद बीसीसीएल के कोलियरी प्रबंधक दिलीप कुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार घटना स्थल पहुंचे थे। राजेश के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। इसके बाद से घटना स्थल पर बीसीसीएल का कोई अधिकारी नही पहुंचा है। सुरक्षा के लिए केंद्रीय ओधौगिक सुरक्षा बल और पुलिस के जवान मौजूद हैं।

धनबाद के गोन्दुडीह में गोफ बनने की घटना के बाद पहुंचे धनबाद सीओ प्रशांत लायक (बाएं नीले शर्ट में) के सामने आक्रोश व्यक्त करते स्थानीय ग्रामीण
READ ALSO : सेना ने फिर तोड़ी आतंकवादियों की कमर: जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करते तीन आतंकवादी ढेर