गोड्डा: जिले के ईसीएल (Eastern Coalfields Limited) की राजमहल परियोजना अंतर्गत हुर्रासी पुनर्वास स्थल का गुरुवार देर शाम उपायुक्त अंजली यादव और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक भवन, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, कुएं और निर्माणाधीन आवासीय स्थलों की स्थिति का जायजा लिया।
Eastern Coalfields Limited : निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुनर्वास कार्यों को तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इस दौरान ईसीएल अधिकारियों ने प्रजेंटेशन के जरिए डुमरिया पुनर्वास स्थल पर प्रस्तावित सुविधाओं जैसे- पीसीसी सड़क, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, मंदिर, पार्क, विवाह भवन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और जल शुद्धिकरण संयंत्र की जानकारी दी।
बैठक में विस्थापन और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा
निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने ईसीएल एरिया हाउस में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और ईसीएल प्रबंधन के साथ बैठक की। इसमें विस्थापन और पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। ईसीएल के क्षेत्रीय प्रबंधक ए.एन. नायक ने बताया कि राजमहल परियोजना के अंतर्गत तालझारी, पहाड़पुर, बसडीहा और लोहंडिया साइट पर कार्य प्रगति पर है।
Eastern Coalfields Limited : कोयला उत्पादन और सुरक्षा पर जोर
ईसीएल प्रबंधन ने बताया कि हुर्रासी क्षेत्र में कार्यरत निजी कंपनी मोंटे कार्लो ने पिछले वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप कोयला उत्पादन किया और इस वर्ष भी सुरक्षित उत्पादन की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।
उपायुक्त ने कोयला खनन के साथ-साथ स्थानीय विकास और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में शामिल अधिकारी
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी आलोक वरण केसरी, महागामा एवं बोआरीजोर के बीडीओ और सीओ, ईसीएल के महाप्रबंधक ए.एन. नायक, महाप्रबंधक (संचालन) दिनेश शर्मा, परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, मानव संसाधन प्रबंधक प्रणव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।