नई दिल्ली / गोड्डा : गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी के बीच बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दुबे ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद भवन परिसर में गुंडे जैसा व्यवहार किया और मारपीट करने के लिए बीच में घुसने की कोशिश की।
राहुल गांधी के खिलाफ आरोप
निशिकांत दुबे ने कहा, “आज राहुल गांधी का जो व्यवहार था, वह गुंडे का व्यवहार था। भारत गुंडे को बर्दाश्त नहीं करता है। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का मारा और गिरा दिया।” उन्होंने यह भी कहा कि संसद भवन में अगर गुंडे घुसने लगे, तो यह देश के लिए शुभ संकेत नहीं होगा। दुबे के मुताबिक, इस तरह की हिंसक हरकतें देश की गरिमा के खिलाफ हैं और राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि संसद में इस प्रकार के व्यव्हार की कोई जगह नहीं है।
प्रताप सिंह सारंगी के गिरने की घटना
इस घटनाक्रम के दौरान, बीजेपी सांसद प्रताप सिंह सारंगी ने भी राहुल गांधी पर आरोप लगाए। सारंगी ने कहा कि संसद भवन की सीढ़ियों पर खड़े होने के दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया, जिसके कारण वह सांसद उनके ऊपर गिर पड़े और चोटिल हो गए। हालांकि राहुल गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने किसी को धक्का नहीं मारा। राहुल ने मीडियाकर्मियों से कहा, “मैं संसद के एंट्रेंस गेट की तरफ जा रहा था, मुझे रोकने की कोशिश की गई। बीजेपी के सांसद मुझे धमका रहे थे, लेकिन धक्का-मुक्की जैसी कोई बात नहीं हुई।”
अमित शाह के बयान पर विपक्ष का विरोध
इस विवाद के बीच, गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए उनके सहयोगी दलों ने भी बयान जारी किए। केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, और जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। इन नेताओं का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से बाबा साहेब का अपमान करती रही है और अब उसे इस बयान को लेकर राजनीति करने का मौका मिल गया है।