गोड्डा : Godda Two youths lost lives Constable Race : उत्पाद सिपाही की दौड़ में गोड्डा के दो युवकों की जान चली गई है। बीते शुक्रवार को गिरिडीह और पलामू में उत्पाद सिपाही दौड़ में यह घटना घटी है। मृतकों में जिले के पथरगामा प्रखंड के केरवार गांव के निवासी सुमित यादव और ठाकुरगंगटी प्रखंड के रूंजी गांव के निवासी प्रदीप साह शामिल है।
केरवार ग्राम निवासी गोरेलाल यादव का पुत्र सुमित यादव उत्पाद सिपाही की दौड़ में गिरिडीह गया हुआ था।
दौड़ में अचानक बेहोश हो जाने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। गिरिडीह अस्पताल में भर्ती सुमित को देखने उनके पिता गोरेलाल यादव और भाई चरण यादव देर शाम अस्पताल पहुंचे। इलाज के दौरान वहां देर रात सुमित की मौत हो गई।
वहीं, उत्पाद सिपाही दौड़ में गए ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के रूंजी ग्राम निवासी प्रदीप साह की पलामू में मौत हुई। जानकारों के अनुसार दौड़ पूरी कर कुछ समय बैठने के बाद युवक प्रदीप की हालत बिगड़ने लगी। वह शौच गया और उल्टी करने के बाद बेहोश हो गया।एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई ।
पलामू में ही शव का पोस्टमार्डम कराने के बाद शनिवार की शाम तक शव को रुंजी गांव लाया जाएगा। प्रदीप साह काफी गरीब परिवार का युवक था। चार भाई में से प्रदीप सबसे छोटा था। तीनों बड़े भाई मजदूरी पर किसी प्रकार परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रदीप भी मजदूरी कर माता-पिता का सहयोग करते था। बुजुर्ग माता-पिता प्रदीप के साथ ही रहते थे। अब माता-पिता के सामने विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है।