Home » Chaibasa Diversion News : फिर बह गया डायवर्सन, एक माह में तीसरी बार ठप हुआ गोइलकेरा–सेरेंगदा मार्ग पर आवागमन

Chaibasa Diversion News : फिर बह गया डायवर्सन, एक माह में तीसरी बार ठप हुआ गोइलकेरा–सेरेंगदा मार्ग पर आवागमन

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Diversion News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा-सेरेंगदा मार्ग में एक बार फिर यातायात ठप हो गया है। घोड़ाडूबा गांव के पास डायवर्सन (Chaibasa Diversion News ) बह जाने से मंगलवार सुबह से वाहनों की आवाजाही बंद है। पैदल और बाइक सवार खतरों से खेल कर नाले को पार कर रहे हैं।

Chaibasa Diversion News : बार-बार हो रही समस्या

यह तीसरी बार है जब एक महीने के भीतर डायवर्सन बह गया है। इससे पहले भी दो बार इसी तरह की समस्या आई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा बनाया गया डायवर्सन गुणवत्ता की कमी के कारण नहीं टिक पा रहा है।

Chaibasa Diversion News :विभाग की लापरवाही

पथ निर्माण विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है। विभाग के अधिकारियों की अनदेखी और ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं होने से यह समस्या और भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है।

Read Also- Chaibasa News : चाईबासा में टोटो चालक मघु रजक की गला रेतकर हत्या, लूट के इरादे से वारदात

Related Articles

Leave a Comment