सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में एक और बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जहां चोरों ने आभूषण दुकान में घुसकर करीब 40 लाख रुपये का माल चुरा लिया। यह घटना नटवार बाजार के एक आभूषण की दुकान में हुई, जहां चोरों ने शटर और ताला काटकर चोरी को अंजाम दिया। दुकानदार ने बताया कि चोरी गए सामान में 20 किलो चांदी और 400 ग्राम सोने के गहने शामिल हैं। इस मामले में पुलिस की छानबीन जारी है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
चोरों ने दुकान के शटर और ताले को काटकर किया था प्रवेश
यह घटना बिक्रमगंज नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार के गांधी स्मारक के पास स्थित एक आभूषण की दुकान में हुई। दुकानदार विनय कुमार ने बताया कि उन्होंने हाल ही में आभूषण का नया माल मंगवाया था, लेकिन चोरों ने दुकान के शटर और ताले को काटकर रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के अंदर रखे चेस्ट को तोड़कर 20 किलो चांदी और 400 ग्राम सोने के गहने चुराए। दुकानदार का कहना है कि इस चोरी में कुल 40 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है।
एसडीपीओ ने दी घटना की जानकारी, जांच जारी
घटना की सूचना मिलने के बाद बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने बगल की दुकान से एक चौंकी उठाई और उसे दुकान के सामने खड़ा कर दिया, ताकि दुकान के शटर को तोड़ने के दौरान किसी का ध्यान न जाए। इसके बाद चोरों ने शटर काटकर अंदर घुसकर चोरी की। एसडीपीओ ने यह भी बताया कि पुलिस टीम छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया, “चोरों ने दुकान के शटर को काटने के बाद अंदर घुसकर सभी आभूषण चुराए और मौके से फरार हो गए। हम मामले की जांच कर रहे हैं और चोरों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि घटना के आसपास के इलाके में CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
चोरी की वारदात से दुकानदार विनय कुमार और उनका परिवार काफी परेशान है। उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में नए आभूषण मंगवाए थे और इस उम्मीद में थे कि व्यापार बढ़ेगा, लेकिन अब 40 लाख का नुकसान हो गया है। हमें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ लेगी और हमारा सामान वापस मिलेगा।” दुकानदार ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी पुलिस को अपनी दुकान की सुरक्षा के लिए अलर्ट किया था, लेकिन इस वारदात से उनकी चिंता और बढ़ गई है।
Read Also- Bikaner Road Accident : बारात में शामिल गाड़ी का टायर फटा, हादसे में चार लोगों की मौत