नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग( UPPSC) का नया भर्ती कैलेंडर आगामी वर्ष 2025 के जनवरी माह में जारी किए जाने की संभावना है। आयोग द्वारा इस संबंध में जनवरी में जारी किए जाने वाले कैलेंडर में, बहुत समय से लंबित भर्तियां जिनमें पीसीएस पीसीएस- जे चिकित्साधिकारी विशेषज्ञ चिकित्सक, शिक्षा विभाग से जुड़ी भर्तियों को भी स्थान दिया जा सकता है। आरओ- एआरओ की प्रारंभिक परीक्षाओं का प्रारूप अब तक तय नहीं हो पाने के कारण कैलेंडर जारी होने में थोड़ा विलंब हो सकता है।
नियमित परीक्षाएं कराना, आयोग के लिए चुनौतीपूर्ण
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। आगामी वर्ष 2025 के जनवरी महीने में, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ( UPPSC) द्वारा राज्य में भर्ती कैलेंडर को जारी करने पर विचार- विमर्श किया जा रहा है। यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा, तो जल्द ही इस कैलेंडर को जारी किया जा सकता है। इससे पूर्व में आयोग द्वारा पीसीएस- 2024 के प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। पिछले वर्ष पीसीएस -2024 की प्रारंभिक परीक्षा जो मार्च में प्रस्तावित थी, वह दिसंबर में संपन्न हुई थी। आयोग के लिए पीसीएस परीक्षाओं को तय समय पर संपन्न कराना, एक चुनौतीपूर्ण कार्य रहने वाला है।
इन पदों पर होगी भर्तियां
(UPPSC) द्वारा जारी होने वाले भर्ती कैलेंडर में चिकित्सा अधिकारी विशेषज्ञ चिकित्सक के अलावा जिन अन्य रिक्त पदों के लिए कैलेंडर जारी किया जाएगा, उनमें पीसीएस- जे की भर्ती, शिक्षा विभाग, जीआइसी की सहायक अध्यापक( एलटी) और बीईओ जैसे पदों के भी शामिल होने के आसार हैं। UPPSC के लिए वर्षों से लंबित भर्तियों को कैलेंडर में शामिल किए जाने और एक नियमित अंतराल पर भर्ती परीक्षाओं को संचालित कराना भी काफी चुनौतीपूर्ण होगा। पिछले वर्ष भी आयोग द्वारा जनवरी में ही भर्ती कैलेंडर को जारी किया गया था, इस वर्ष भी इसके जनवरी में ही जारी किए जाने की संभावना है।