Home » Sahibganj Railway News : साहिबगंज में पटरी से उतरी मालगाड़ी : रिहायशी इलाके में गिरी बोगियां, चमत्कारिक बचाव

Sahibganj Railway News : साहिबगंज में पटरी से उतरी मालगाड़ी : रिहायशी इलाके में गिरी बोगियां, चमत्कारिक बचाव

Jharkhand News : स्थानीय लोगों ने बताया कि बोगियां एक के बाद एक टकरा रही थीं और पत्थर चिप्स चारों ओर फैल गया।

by Rakesh Pandey
Goods -train -derailed- Sahibganj-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले के बड़हरवा रेलवे सेक्शन में गुरुवार की सुबह में एक गंभीर रेल हादसा हुआ। पत्थर चिप्स से लदी मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई, जिससे कई बोगियां पलट गईं और कुछ बोगियां रिहायशी इलाके की ओर जा गिरीं। राहत की बात यह रही कि इस ट्रेन दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Sahibganj Railway News : कैसे हुआ साहिबगंज का यह बड़ा रेल हादसा?

यह घटना मालदा रेल मंडल के अंतर्गत बरहरवा हिल अपर साइड में हुई। जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी एक ढलान पर खड़ी थी और अचानक धीरे-धीरे खिसकने लगी। कुछ ही देर में ट्रेन ने गति पकड़ ली और बोगियां पटरी से उतरकर एक-दूसरे से टकराते हुए पलट गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि माल से भरी कई बोगियां रिहायशी क्षेत्र की तरफ जा गिरीं।

‘बोगियां एक-एक कर पलट रही थीं’: स्थानीय ग्रामीण

हादसे के समय की तेज आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बोगियां एक के बाद एक टकरा रही थीं और पत्थर चिप्स चारों ओर फैल गया। एक प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीण ने बताया कि हम लोग आवाज सुनकर दौड़े, देखा कि एक के बाद एक बोगी पलट रही थी। भगवान का शुक्र है कि कोई घायल नहीं हुआ।

Sahibganj Railway News : कोई हताहत नहीं, लेकिन रेलवे को भारी नुकसान

रेलवे सूत्रों के अनुसार, इस दुर्घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है। कई बोगियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और उनमें लदा माल बिखर गया है। हालांकि कोई भी घायल नहीं हुआ, जिससे इसे चमत्कारिक रूप से टली बड़ी त्रासदी माना जा रहा है।

Sahibganj Railway News : रेलवे प्रशासन की सुस्त प्रतिक्रिया पर उठे सवाल

लोगों ने कहा कि इतनी बड़ी रेल दुर्घटना के बावजूद रेलवे का धीमा और गैर-जिम्मेदाराना रवैया बेहद चिंताजनक है। ग्रामीणों ने तत्काल जांच और जवाबदेही तय करने की मांग की है।

Read Also- Jharkhand goods Train derailed : बंडामुंडा में वे प्वाइंट लाइन पर मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतरीं, राहत कार्य जारी

Related Articles