Google दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है: इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़े ब्रांडों में शुमार गूगल एक ऐसा ब्रांड है जिसे आज हर वर्ग के लोग बच्चे से लेकर बूढ़े तक अवगत हैं। आज शायद ही कोई गूगल से अनभिज्ञ हो क्योंकि हर वह इंसान जो इंटरनेट का उपयोग करता है वह गूगल से बहुत अच्छे तरह से परिचित होगा तथा वह गूगल की विभिन्न सेवाओं से भी परिचित होगा।
दुनिया भर में इंटरनेट पर सबसे मजबूत पकड़ अगर किसी की है तो वह सिर्फ और सिर्फ गूगल ही है और इंटरनेट पर कुछ भी खोज करने के लिए लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं। इस बेहतरीन कंपनी को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने स्थापित किया था और आज यह कंपनी तरक्की के ऊंचे शिखर पर है। अगर आपको भी यह सारी बातें दिलचस्प लगती हैं क्योंकि आप भी एक टेक सेवी (tech savvy) इंसान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम दुनिया के शीर्ष 10 सबसे पावरफुल ब्रांड के बारे में जानेगे।
दुनिया के 10 पावरफुल ब्रांड
1. एप्पल
2. गूगल
3. अमेज़न
4. माईक्रोसॉफ्ट
5. कोका कोला
6. सैमसंग
7. टोयोटा
8. मर्सिडीज – बेंज
9. मैकडॉनल्ड्स
10. डिज़्नी
एप्पल (APPLE)
एप्पल दुनिया सबसे बड़ी व सबसे चर्चित कंपनी है।
पूरी दुनिया में इस ब्रांड का बोल-बाला है। पूरी दुनिया में इसके ग्राहक मौजूद है। इस ब्रांड का हरएक सामान लोग इस्तेमाल कर रहे है। जैसे- iphones, ipad apple waches, Mac Book व ipod। एप्पल ब्रांड पर लोगों का भरोसा भी हैं। इस ब्रांड का लोगो (Logo) कटा हुआ सेब है ।

गूगल
गूगल को तो आज कल सब लोग जानते है। गूगल के बिना तो स्माटफोन अधूरा सा है। यह एक सर्च ईंजन है। जहां लोग कुछ भी खोज सकते है। चाहे वह कोई खबर हो या किसी महान व्यक्ति कि जीवनी, आप को इस पर सब मिलेगा। गूगल महत्वपूर्ण दिनो पर या किसी महान व्यक्ति के जन्मदिन पर गूगल डूडल बनाता है ताकि लोग उनकी उपलब्धियों को जान सके।

अमेज़न
अमेज़न का ब्रांड ऑनलाइन स्टोर पर आधारित है। जहां आप छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सामान आसानी से खरीद सकते है। जैसे-जैसे अमेज़न ने अपने ब्रांड का विस्तार किया वैसे-वैसे लोगों का भरोसा बढ़ता गया और यह ब्रांड और भी प्रचलित हो गया। यह ब्रांड अमेज़न प्राइम जैसी सेवाए भी प्रदान करती है। जिस से ग्राहको का विश्वास हमेशा बने रहने में मदद की है। अमेज़न तेज डिलीवरी व विश्वसनीय डिलीवरी कराता है।

माईक्रोसॉफ्ट
यह 1975 में बिल गेट्स और पॉल एलन द्वारा स्थापित किया गया था | और जल्द ही यह दुनिया कि चौथी सबसे बड़ी ब्रांड बन गई। यह बस सॉफ्टवेयर ही नहीं बल्कि हार्डवेयर भी विकसित करती है।
कोका कोला
कोका कोला का आविष्कार 19 वीं शताब्दी के अंत में अटलांटा, जॉर्जिया में जॉन स्टिथ पेम्बर्टन द्वारा किया गया था। यह ब्रांड पूरे दुनिया भर के 200 देशो में फैला हुआ है। कोका कोला एक पेय ब्रांड है।
सैमसंग
सैमसंग एक दक्षिण कोरियाई ब्रांड है। यह एक बहुराष्ट्रीय ब्रांड है। मोबाइल फोन और सेमीकंडक्टर इसकी आय का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। 1990 के बाद यह ब्रांड उभरना शुरू किया और अब एक जाना माना ब्रांड है। यह ब्रांड दक्षिण कोरिया के कुल निर्यात का लगभग पांचवां हिस्सा पैदा करता है ।
टोयोटा
टोयोटा एक जपानी मोटर वाहन ब्रांड है। टोयोटा सबसे अच्छे गुणवत्ता वाले व उच्च मूल्य वाली कारों का निर्माण करती है ।
मर्सिडीज-बेंज
यह एक जर्मन ब्रांड है। इसके निर्माता डेमलर एजी की यह एक बहुराष्ट्रीय ब्रांड है। यह ब्रांड कार, बसों, कोच, ट्रको के निर्माण के लिए मशहूर है। इसकी स्थापना 18 फरवरी, 1925 को हुई।
मैकडॉनल्ड्स
मैकडॉनल्ड्स की स्थापना 15 अप्रैल 1955 में हुई। यह फास्ट फूड रेस्तरां की विश्व की सबसे बड़ी श्रृंखला है। यह हर दिन 50 मिलियन से अधिक ग्राहको को सेवा प्रदान करती है।
डिज़्नी
डिज़्नी ब्रांड दुनिया का सबसे बड़ा मीडिया व मनोरंजन समूह है। इसकी स्थापना 16 अक्टूबर 1923 में वॉल्ट डिज़्नी और रॉय डिज्नी के द्वारा हुई ।
READ MORE: यूट्यूब पर कौन से वीडियो देखे जाते हैं सबसे अधिक, ये रहे सर्वाधिक व्यूअर्स वाले टॉप 10 वीडियो

