गोरखपुर : पादरी बाजार स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल के संचालक और सेवानिवृत्त एयरफोर्सकर्मी अशोक जायसवाल शुक्रवार सुबह संदिग्ध हालात में लापता (Gorakhpur Crime) हो गए। रोज की तरह वह सुबह 5:30 बजे रेलवे स्टेडियम में स्विमिंग के लिए निकले थे, लेकिन सुबह 9 बजे तक घर नहीं लौटे, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई।
एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग
इसी बीच सुबह करीब 10 बजे उनकी पत्नी डॉ. सुषमा जायसवाल के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया, जिसमें खुद को अशोक का अपहरणकर्ता बताने वाले व्यक्ति ने एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की। कॉल के दौरान अशोक से खुद बात भी कराई गई, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई।
डॉ. सुषमा जायसवाल, जो कि बस्ती जिले में तैनात हैं, ने तुरंत शाहपुर थाने में सूचना दी। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और सर्विलांस टीम की मदद से जांच शुरू की गई।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि, “प्रथम दृष्टया मामला किसी लेन-देन या व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, लेकिन अपहरण के दृष्टिकोण से भी हर पहलू की जांच गंभीरता से की जा रही है।”
Gorakhpur Crime : खंगाले जा रहे CCTV फुटेज और कॉल डिटेल
शाहपुर थाना पुलिस ने रेलवे स्टेडियम से लेकर अशोक जायसवाल के घर तक के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वॉट्सऐप नंबर की आईपी ट्रेसिंग और मोबाइल कॉल डिटेल की जांच भी की जा रही है।
परिजनों की मानें तो अशोक जायसवाल का किसी से कोई स्पष्ट विवाद या दुश्मनी नहीं थी, जिससे यह मामला और भी रहस्यमय बन गया है।