गोरखपुर : गोरक्ष चित्र साधना, गोरक्ष प्रांत की ओर से आठ व नौ मार्च को गोरखपुर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा। शनिवार को दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय में इस फिल्म फेस्टिवल का पोस्टर जारी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोजकांत ने कहा कि पूरी दुनिया में रक्तपात करने को बहुत ही अच्छा दिखाया गया। हम सभी केवल मनोरंजन के लिए जाते थे, लेकिन हमारे साथ छल होता रहा। गोरक्ष चित्र साधना की कल्पना के पीछे भी यही कारण बना।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बिना किसी दवाब के सच्चाई को बाहर लाने वाले लोगों को अवसर दिया जाना चाहिए। स्थानीय लेखकों एवं कलाकारों को बढ़ावा देना जरूरी है। इसलिए गोरखपुर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
नए कलाकारों के लिए अवसर: महापौर
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह आयोजन नए कलाकारों को अवसर प्रदान करेगा। हम उसी को सही मान लेते है जो निदेशक हमे दिखाना चाहता है या दिखाता है, ऐसे में इस तरह के आयोजनों से फिल्मों को नई दिशा मिलेगी।
गौरतलब है कि गोरखपुर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन स्थानीय कलाकरों, लेखकों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। आवेदक विभिन्न विषयों, कर्त्तव्यबोध , स्वावलंबन, कुटुंब, सामाजिक समरसता, गौरव गाथा, स्वदेशी, संघ की शताब्दी यात्रा, अहिल्या बाई होल्कर, पूर्वांचल की विरासत, पर्यावरण पर आधारित वृत्त चित्र, शार्ट फिल्म, बाल फिल्म, कैम्पस फिल्में, रील्स आदि बनाकर फेस्टिवल में भेज सकते हैं।
25 फरवरी तक भेजी जा सकेगी प्रविष्टि
इसके लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है। आवेदक ईमेल- [email protected] पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9870549969, 9818517498 पर संपर्क भी किया जा सकता है।
पोस्टर जारी करने के दौरान गोरक्ष प्रांत के प्रांत संघ चालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, गोरक्ष चित्र साधना के अध्यक्ष डॉ. हरिश्चंद्र, प्रांत प्रचार प्रमुख सुशील, विश्व संवाद केंद्र के प्रभारी प्रमोद, पुनीत , डॉ. राजकुमार तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन गोरक्ष चित्र साधना के सचिव रूपेश श्रीवास्तव ने किया।