गोरखपुर: जिले के दक्षिणांचल में मंगलवार सुबह एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। महादेवा बाजार, सिकरीगंज, उरुवा, गोला, बेलघाट, हरपुर, बारी गांव और देहरा टिकट सहित आसपास के इलाकों में लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर स्थिति जानने की कोशिश की।
सुपर सोनिक बूम निकला वजह, वायुसेना अभ्यास की पुष्टि
इस मामले पर गोरखपुर के अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विनीत कुमार सिंह ने बयान जारी करते हुए बताया कि धमाके की आवाज का कारण वायुसेना द्वारा किए जा रहे नियमित सुपर सोनिक अभ्यास से जुड़ा था। उन्होंने कहा: “वायुसेना के फाइटर जेट्स जब ध्वनि की गति (Speed of Sound) से तेज उड़ान भरते हैं, तो एक सुपर सोनिक बूम उत्पन्न होता है। यह कोई विस्फोट नहीं, बल्कि अभ्यास का हिस्सा था।”

ADM की अपील
- घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है
- अफवाहों से बचें
- स्थिति पूरी तरह सामान्य है
आवाज के साथ मकान तक हिल गए- स्थानीय नागरिक
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि उनके घरों की दीवारों और खिड़कियों में कंपन महसूस हुआ। कुछ ने इसे भूकंप या विस्फोट जैसा माना और तुरंत बाहर निकल आए। लोगों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसी आवाज कभी नहीं सुनी थी।
पुलिस मौके पर पहुंची, कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली
एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि धमाके की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई, लेकिन वहां कोई आपत्तिजनक वस्तु या दुर्घटना के संकेत नहीं मिले। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बात की और स्थिति की पुष्टि की कि सब कुछ सामान्य है।