Home » Gorakhpur News: माफिया सुधीर सिंह की तलाश तेज, फरारी के दौरान सुधीर फेसबुक आईडी से शेयर कर रहा है पोस्ट और रील्स

Gorakhpur News: माफिया सुधीर सिंह की तलाश तेज, फरारी के दौरान सुधीर फेसबुक आईडी से शेयर कर रहा है पोस्ट और रील्स

27 मई की रात बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार निवासी व्यापारी अंकुर शाही पर एक दावत के दौरान माफिया सुधीर सिंह ने कथित रूप से जानलेवा हमला कर दिया था। अगली सुबह इस घटना की FIR खजनी थाने में दर्ज कराई गई।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : खजनी क्षेत्र में व्यापारी पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी माफिया सुधीर सिंह की तलाश में पुलिस और एसटीएफ की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल पाई है। सुधीर की अग्रिम जमानत याचिका पर अब 16 जून को सुनवाई होगी, जो पहले 10 जून को होनी थी।

इस मामले में सुधीर सिंह के साथ-साथ दूसरा आरोपी हिमांचल सिंह भी अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल कर चुका है।

क्या है मामला?

27 मई की रात बेलीपार थाना क्षेत्र के भौवापार निवासी व्यापारी अंकुर शाही पर एक दावत के दौरान माफिया सुधीर सिंह ने कथित रूप से जानलेवा हमला कर दिया था। अगली सुबह इस घटना की FIR खजनी थाने में दर्ज कराई गई। तब से लेकर अब तक सुधीर फरार है।

फरारी के दौरान भी सुधीर सिंह की फेसबुक आईडी से लगातार पोस्ट और रील्स शेयर की जा रही हैं। एक पोस्ट में सुधीर ने खुद को पुलिस अभिरक्षा में दिखाते हुए लिखा – “अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि आप उनसे ऊपर हैं।” एक रील में डायलॉग चल रहा है – “हवाओं के टकराने से पहाड़ों में सुराख नहीं हुआ करते।”इस तरह की सोशल मीडिया गतिविधियां पुलिस की परेशानी को और बढ़ा रही हैं।

खजनी पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ ने गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन हर बार नाकामी हाथ लगी। इन सभी प्रयासों के बावजूद सुधीर सिंह का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

यूपी से बाहर होने की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशंका है कि सुधीर सिंह उत्तर प्रदेश से बाहर फरार हो चुका है और वहीं से सोशल मीडिया के जरिए अपने समर्थकों को संदेश भेज रहा है।

“माफिया सुधीर सिंह की तलाश में हर संभावित जगह छापेमारी की जा रही है। जिनके ऊपर संदेह है उनसे पूछताछ जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” –एसएसपी, राज करन नय्यर

Read Also: Gorakhpur News : भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश श्रीवास्तव का निधन, शोक में डूबे समर्थक

Related Articles