Home » Gorakhpur News : रामगढ़ताल की जेटी अब आयोजनों के लिए बुकिंग पर उपलब्ध, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Gorakhpur News : रामगढ़ताल की जेटी अब आयोजनों के लिए बुकिंग पर उपलब्ध, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Ramgarh Lake : रामगढ़ताल की जेटी आयोजनों के लिए किराए पर होगी उपलब्ध, जीडीए ने शुल्क और शर्तें तय कीं

by Anurag Ranjan
Jetty at Ramgarhtal Gorakhpur open for public event bookings after GDA approval
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित रामगढ़ताल परियोजना के तहत अब नया सवेरा के पास बनी जेटी आम लोगों के सांस्कृतिक, सामाजिक और निजी आयोजनों के लिए किराए पर बुक की जा सकेगी। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की 18 जून को हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अब आयोजन की अनुमति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, आयोजन के लिए आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क और ₹10,000 की वापसी योग्य जमानत राशि जमा करनी होगी। आयोजन के सफल समापन के बाद जमानत राशि लौटा दी जाएगी।

प्लेटफार्म-4 पर होंगे आयोजन

रामगढ़ताल जेटी के प्लेटफॉर्म नंबर-3 से वर्तमान में लेक क्वीन क्रूज सेवा संचालित हो रही है, जबकि प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर आयोजन की अनुमति देने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। किराया तय न होने के कारण आवंटन रुका हुआ था, लेकिन अब GDA ने शुल्क तय कर प्रक्रिया को आसान बना दिया है।

आवंटन से नहीं होगा सामान्य पर्यटकों को कोई दिक्कत

प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि आयोजन के दौरान भी प्लेटफॉर्म-3 की क्रूज सेवा और वहां स्थित दुकानों व अन्य पर्यटक गतिविधियों में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी। आम पर्यटक और स्थानीय लोग पहले की तरह जेटी पर आ-जा सकेंगे।

पर्यटन को मिलेगा नया मंच

GDA के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग जेटी पर आयोजनों के लिए अनुमति मांग रहे थे। इसे देखते हुए बोर्ड से स्वीकृति ली गई है। इस फैसले से रामगढ़ताल क्षेत्र को एक नया सांस्कृतिक और सामाजिक मंच मिलेगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Read Also: Kushinagar News : पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, ऑनर किलिंग की आशंका से सनसनी

Related Articles