गोरखपुर : रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित वसुंधरा एन्क्लेव में रविवार दोपहर एक रेस्टोरेंट कर्मचारी का शव फंदे से लटका (Restaurant Worker Suicide) मिला। मृतक की पहचान गोंडा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सिन्हाव गांव निवासी 21 वर्षीय अमन दुबे के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
एक सप्ताह पहले ही गोरखपुर आया था अमन
रामगढ़ताल पुलिस के अनुसार अमन एक सप्ताह पहले ही गोरखपुर आया था और अर्बन स्टेट रेस्टोरेंट में कार्यरत था। रेस्टोरेंट के संचालक आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने उसे वसुंधरा एन्क्लेव के यूटिलिटी रूम नंबर-3 में ठहराया था। रविवार सुबह जब अमन रेस्टोरेंट नहीं पहुंचा तो आनंद त्रिपाठी ने डायल 112 पर सूचना दी।
उन्होंने बताया कि जब अमन के कमरे का दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा गया। अमन पंखे से फंदे पर लटका हुआ था।
Restaurant Worker Suicide : मानसिक तनाव की आशंका
बताया जा रहा है कि अमन किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान था, जिसकी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Read Also : UP News : यूपी के स्कूलों के जर्जर भवनों में में अब नहीं बैठेंगे बच्चे, सरकार चला रही ध्वस्तीकरण अभियान