गोरखपुर (गीडा) : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रक्षाबंधन से एक दिन पहले दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्रा की जान चली गई। गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर-पिपरौली मोड़ के पास बालू से लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है।
स्कूल जाते वक्त हुआ हादसा
मृत छात्रा की पहचान बेलवाडाडी निवासी मंगेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री मुस्कान के रूप में हुई है। वह सरस्वती देवी इंटर कॉलेज पिपरौली में नौवीं कक्षा की छात्रा थी। मुस्कान सुबह साइकिल से स्कूल जा रही थी। जैसे ही वह घर से कुछ ही दूर पहुंची, पीछे से आ रहे बालू लदे ट्रक ने उसे रौंद दिया।
हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर गीडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रक्षाबंधन से पहले बुझ गया घर का चिराग
मुस्कान अपने परिवार में इकलौती बेटी थी। उसके दो भाई और एक बहन हैं। रक्षाबंधन से एक दिन पहले हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।