गोरखपुर : गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बोक्टा से सहजनवां तक एलिवेटेड फ्लाईओवर (Sahjanwan Flyover) के निर्माण को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद रवि किशन शुक्ला को पत्र लिखकर दी।
सांसद रवि किशन और सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला बीते कई महीनों से इस फ्लाईओवर के लिए प्रयासरत थे। क्षेत्रीय ट्रैफिक, औद्योगिक विकास में अड़चन और दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इसकी लगातार मांग की थी।
Sahjanwan Flyover : गडकरी के पत्र में क्या है खास?
पत्र में उल्लेख किया गया है कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए परामर्शदाता की नियुक्ति हो चुकी है और अब प्रक्रिया के अगले चरण जल्द ही शुरू किए जाएंगे।
फ्लाईओवर की प्रमुख विशेषताएं
लोकेशन: बोक्टा से सहजनवां तक
प्रकार: एलिवेटेड कॉरिडोर
अनुमानित लागत: ₹700 करोड़
उद्देश्य : सुरक्षित और जाममुक्त आवागमन, औद्योगिक क्षेत्र को गति देना
DPR स्टेटस : प्रक्रिया प्रगति पर
“यह सिर्फ एक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि पूर्वांचल की जनता की आकांक्षाओं का पुल (Sahjanwan Flyover) है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करता हूं। यह मेरी जनता के लिए मेरा संकल्प था, जो अब धरातल पर उतरने जा रहा है।”
– सांसद, रवि किशन