Home » Gorakhpur school plaster collapse : गोरखपुर में स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर, छात्र घायल, प्रधानाध्यापिका निलंबित

Gorakhpur school plaster collapse : गोरखपुर में स्कूल की छत से गिरा प्लास्टर, छात्र घायल, प्रधानाध्यापिका निलंबित

Gorakhpur school plaster collapse : हादसे के बाद घायल छात्र विक्रम को तत्काल विद्यालय के शिक्षक गरु गोरक्षनाथ चिकित्सा संस्थान लेकर पहुंचे।

by Anurag Ranjan
plaster collapse from school ceiling in Gorakhpur,
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gorakhpur (Uttar Pradesh) : जिले के चरगांवा ब्लॉक के ग्राम बालापर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में एक बड़ा हादसा (Gorakhpur school plaster collapse) हो गया। शनिवार को एक कमरे की छत का प्लास्टर अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे कक्षा पांच में पढ़ने वाला छात्र विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया।

छात्र का बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

हादसे के बाद घायल छात्र विक्रम को तत्काल विद्यालय के शिक्षक गरु गोरक्षनाथ चिकित्सा संस्थान लेकर पहुंचे। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। इस घटना से पूरे विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। कक्षा के अन्य छात्र डर के मारे शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। शिक्षकों ने उन्हें दोबारा कक्षा में लाने की कोशिश की, लेकिन डरे हुए छात्र वापस जाने को तैयार नहीं हुए।

Gorakhpur school plaster collapse : पहले भी हो चुका है हादसा

यह पहली बार नहीं है जब स्कूल में ऐसा हादसा हुआ है। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि इससे पहले 17 जून को भी इसी विद्यालय के बरामदे का छज्जा गिर गया था। उस समय भी विभागीय अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह घटना एक बार फिर स्कूल की जर्जर हालत को उजागर करती है।

हादसे (Gorakhpur school plaster collapse) की सूचना मिलते ही बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता अग्रहरी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता से भी स्पष्टीकरण मांगा है।

Read Also : Kolhan University PhD Admission Notice : केयू में पीएचडी एडमिशन 5 अगस्त से, KUPET-2022 में सफल उम्मीदवार ले सकेंगे दाखिला

Related Articles

Leave a Comment