गोरखपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक 42 वर्षीय विवाहित महिला अपने इंस्टाग्राम मित्र के साथ पंजाब के पटियाला भाग (Woman Elopes With Lover) गई। महिला के पति ने शनिवार रात कोतवाली थाने में गंभीर आरोपों के साथ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसने पत्नी को सोने के जेवरात और दो लाख रुपये बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित रखने के लिए दिए थे। दंपती की 19 वर्षीय एक बेटी और 10 साल का बेटा है। महिला सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम और फेसबुक का लगातार इस्तेमाल करती थी। इसी के जरिए उसकी दोस्ती पंजाब के पटियाला निवासी एक युवक से हुई।
Woman Elopes With Lover : सारे जेवर और नकदी भी ले गई महिला
पति का आरोप है कि 9 मई 2025 को उक्त युवक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। महिला घर से जाते समय अपने साथ सारे जेवर और नकदी भी ले गई। पति ने बताया कि कई जगह तलाशने के बावजूद उन्हें कोई सुराग नहीं मिला।
धमकियों से डरा परिवार
पीड़ित व्यक्ति ने यह भी दावा किया कि जब उसने अपनी पत्नी से संपर्क कर गहने और पैसे लौटाने की बात की, तो उसके कथित प्रेमी ने उसे फोन कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने फोन पर कहा, “तुम्हारे पैसे और जेवर वापस नहीं करेंगे। तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जान से मार देंगे।”
Woman Elopes With Lover : पीड़ित पति ने लगाई सुरक्षा की गुहार
इस धमकी के बाद पीड़ित पति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।