रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने आज भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. अंबेडकर को उनकी समाज सुधारक भूमिका और भारतीय संविधान के निर्माण में योगदान के लिए देशभर में सम्मान दिया जाता है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “देश को संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले महान नेता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन। जय भीम।” उनके इस संदेश ने डॉ. अंबेडकर के योगदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया।
इसी क्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने संदेश में लिखा, “महान समाज सुधारक, संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।”
डॉ. अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी रांची के अंबेडकर चौक पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और उनके योगदान को याद किया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को याद करते हुए इस दिन को समाज में समानता और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है।
Read Also : धनबाद: सियार का हमला, 6 घायल, ग्रामीणों ने दिखाया साहस