Home » ग्रेजुएट कॉलेज :डॉ. पूजा सिन्हा,सेंट्रल विवि मोतिहारी के प्रो प्रसून दत्त सिंह व डॉ रश्मि पर FIR दर्ज

ग्रेजुएट कॉलेज :डॉ. पूजा सिन्हा,सेंट्रल विवि मोतिहारी के प्रो प्रसून दत्त सिंह व डॉ रश्मि पर FIR दर्ज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर :   कोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय ग्रेजुएट कॉलेज में गत 22 सितंबर को दो शिक्षिकाओं के बीच हुई मारपीट के बाद विवाद और बढ़ गया है। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है। ग्रेजुएट कॉलेज के राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि कुमारी की ओर से इस मामले में नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पूजा सिन्हा के साथ-साथ महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रसून दत्त सिंह पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चयन से पहले डॉ. प्रसून दत्त सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय में कार्यरत थे। इस मामले में साकची थाने में पीएस केस नंबर 167-2023 में यू / एस 341, 325,326, 307, 504, 506/ 34 आइपीसी के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। वहीं काउंटर प्राथमिकी में डॉ. पूजा सिन्हा ने डॉ. रश्मि कुमारी को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए साकची थाने में पीएस केस नंबर 168-2023 में यू / एस 341, 323, 504, 326 आइपीएस के तहत केस पंजीकृत कराया है। साकची थाने की ओर से इस संबंध में जमशेदपुर कोर्ट को सूचित कर दिया गया है।

डॉ रश्मि कुमारी

प्रसून दत्त ने कहा- लगाये गये निराधार आरोप

मामले में डॉ. प्रसून दत्त सिंह का नाम आने के बाद पूरे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। खुद को इस घटनाक्रम में आरोपी बनाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. प्रसून दत्त सिंह ने कहा कि वह घटना के दिन बिहार में अपने विश्वविद्यालय में मौजूद थे। वह विवि की अहम बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. ऐसे में उन्हें इस पूरे विवाद में नामजद करने वाले लोग भ्रामक और निराधार आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में वह कानूनी राय लेने के साथ गलत आरोप लगाने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे।

हां, मैंने प्रसून दत्त पर एफआइआर कराया है:

ग्रेजुएट कॉलेज के राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि कुमारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि हां, मैंने प्रसून दत्त पर एफआइआर किया है। उनके खिलाफ सारे आरोप एफआइआर में हैं। फिलहाल इस मामले में कुछ और नहीं कहना चाहती हूं।

प्रो प्रसून दत्त सिंह

कॉलेज प्रशासन मौन, शिक्षक संगठन और छात्राएं अलग-अलग गुटों के समर्थन में

पूरे विवाद में जहां कॉलेज प्रबंधन मौन है। स्थायी शिक्षक और कोल्हान विवि शिक्षक संघ डॉ रश्मि कुमारी के साथ खड़े है। वहीं कुछ छात्राएं संविदा शिक्षिका डॉ पूजा सिन्हा के पक्ष में हैं। छात्राओं ने डॉ. पूजा सिन्हा के समर्थन में कैमरे पर आकर बयान भी दिया है।

READ ALSO : लव जिहाद: तारा शहदेव प्रकरण मामले में पति रंजीत कोहली को आजीवन कारावास

डॉ. रश्मि कुमारी को मिली चैंबर में बैठने की अनुमति

कोल्हान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (टाकू) के महासचिव इंदल पासवान ने बताया कि ग्रेजुएट कॉलेज की घटना को लेकर अब तक दोषियों पर किसी तरह के ठोस कार्रवाई नहीं होना शर्मनाक है। टाकू के सदस्यों ने प्राचार्या से वार्ता की। प्राचार्या से मांग की गयी कि डॉ रश्मि स्थायी शिक्षिका हैं। ऐसे में उन्हें दूसरे विभाग में नहीं बल्कि अपने चैंबर में बैठने की अनुमति मिलनी चाहिए। घटना के सभी प्रमाणों के आधार पर कॉलेज प्रशासन को अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिये। गुरुवार को प्राचार्या ने डॉ रश्मि कुमारी को अपने विभाग में बैठने की अनुमति दे दी।

Related Articles