जमशेदपुर : राउरकेला वकील संघ की ओर से ओड़िशा के नवनियुक्त श्रम मंत्री एवं राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक का नये कोर्ट परिसर में भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने सर्वप्रथम गोपाबंधु जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्हें पुष्पगुच्छ देकर वकीलों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुछ मांगे मंत्री के समक्ष रखी गईं। कोर्ट परिसर के सभागार को सेंट्रलाइज्ड एसी सुविधा से लैस करने तथा ई लाइब्रेरी और इंटरनेट की सेवा बहाल करने की मांग की गई। नए कोर्ट बिल्डिंग का और अधिक विस्तार करने का अनुरोध किया गया। शारदा नायक में आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिया कि अधिवक्ताओं की मांगों को अति पूरा कराया जाएगा। लेडीस कॉमन रूम भी अति शीघ्र निर्माण कराने का आग्रह किया गया। मौके पर राउरकेला वकील संघ के अध्यक्ष प्रदीप मिश्राष सचिव अवनी प्रधान ,उपाध्यक्ष एम मलेश्वरम, कल्चरल सेक्रेट्री पदमानी दास,सह सचिव हरी डोरा, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास पंडा, चतुर्भुज नायक,सुरजा पानी हरीश प्रधान, कैलाश प्रधान, सत्यनारायण महापात्र, गिरीश मापत्रों, विष्णु लाल यादव,भीम पति, बीजू दास, एमडी रफीक, पवित्र देना समेत अनेक वरिष्ठ वकील व अन्य वकील मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वकील संघ के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने किया।


