Home » गर्मी के कहर से इस शहर ने लिया ट्रैफिक सिग्नल बंद करने का फैसला

गर्मी के कहर से इस शहर ने लिया ट्रैफिक सिग्नल बंद करने का फैसला

by The Photon News Desk
Gujrat Heat Wave
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Gujrat Heat Wave: अप्रैल में ही गर्मी पूरे देश में कहर बरपा रही है। भारत के अधिकतर राज्या में पारा 35 से पार चला गया है। देश के पश्चिमी छोर पर गुजरात में भीषण गर्मी पड़ रही है। अहमदाबाद पुलिस ने लोगों की सेहत को देखते हुए एक बहुत ही कड़ा निर्णय भी लिया है।

100 चौराहों की ट्रैफिक लाइट्स रहेंगी बंद

अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने भीषण गर्मी को देखते हुए घोषणा की है कि शहर के 100 चौराहों की ट्रैफिक लाइट्स दोपहर के समय बंद कर दी जाएंगी। दोपहर 12 से चार बजे तक 100 चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल पर लोगों को रूकने की जरूरत नहीं होगी। धूप में सिग्नल के सामने रूकने में लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे लू लगने की संभावना रहती है।

Gujrat Heat Wave: जवान संभालेंगे मोर्चा

जेसीपी ट्रैफिक एनएन चौधरी ने कहा कि गर्मी के कारण रेड लाइट ऑफ रखा जाएगा। वहीं, येलो लाइट ब्लिंक करता रहेगा। पुलिस ट्रैफिक सिग्नल के पास तैनात रहेगी और ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करेगी। ट्रैफिक कर्मी डिहाइड्रेशन न हो, इसके लिए सभी को ओआरएस घोल पिलाया जाएगा। शहर में 305 ट्रैफिक सिग्नल हैं, जहां ज्यादा ट्रैफिक होगी, उन 200 सिग्नल पर यह नियम लागू नहीं हो। वे पहले जैसे ही एक्टिव रहेंगे, लेकिन रेड लाइट की टाइमिंग को कम किया जाएगा।

Gujrat Heat Wave : गर्मी से बचने के लिए इन उपायों का करें पालन

गर्मी में आपके शरीर से अधिक पानी निकलता है, इसलिए ध्यान दें कि आप पर्याप्त पानी पीएं, ताकि आप हाइड्रेटेड रहें।
धूप में बाहर जाते समय आपक पूरा शरीर ढंकने वाले वस्त्र और टोपी पहनें।
गर्मी में ठंडे पानी का सेवन करने से आपका शरीर शीतल रहेगा।
शांतिपूर्ण और शीतल जगहों पर रहें, पेड़ की नीचे समय बिताएं।
गर्मी में हल्की और ठंडी चीजें खाने और पीने से आपको ठंडा और शीतल महसूस होता है।
गर्मी के दौरान ताजा फल और सब्जियों का सेवन करें।

READ ALSO : जापान और ताइवान की धरती 7.5 तीव्रता वाले भूकंप से हिली, सुनामी की चेतावनी कई के मारे जाने की संभावना

Related Articles